Digvijay Singh's statement on RSS: दिग्विजय सिंह ने आरएसएस को लेकर कही दी बड़ी बात
Digvijay Singh's statement on RSS: कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) अक्सर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) को विभिन्न मुद्दों को लेकर निशाने पर लेते रहते हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे उनके समर्थक और आलोचक दोनों हैरान हैं। आइए जानते हैं कि आखिर दिग्विजय सिंह ने क्या कहा है?
दिग्विजय सिंह ने कर दी आरएसएस की तारीफ
दिग्विजय सिंह ने इस बार आरएसएस की खिंचाई नहीं की है बल्कि तारीफ की है इतना ही नहीं उन्होंने तो कांग्रेसियों को आरएसएस से सीख लेने तक की नसीहत ले डाली। उन्होंने कांग्रेस संगठन और युवाओं से अपील की है कि अब लाठी और डंडे ना खाएं बल्कि आरएसएस की तर्ज पर काम करें। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अब जो आंदोलन चलाना है वह लोगों के बीच जाकर चलाना होगा।
नीट के मुद्दे पर घेरा
दिग्विजय ने एक ओर आरएसएस की तारीफ तो कि लेकिन दूसरी ओर उन्हें आड़े हाथों भी ले लिया। उन्होंने कहा कि हमें लोगों को यह बताना होगा कि बीजेपी और आरएसएस जो कि खुद को हिंदू हितैषी बताते हैं, लेकिन नीट में उनके बच्चों के साथ ही बड़ा खेला हुआ है। नीट घोटाले मुस्लिम बच्चे नहीं बल्कि 90% से ज्यादा हिंदू बच्चों का भविष्य खराब हुआ है।
घोटालों को लेकर प्रदेश सरकार को लिया आड़े हाथों
दिग्विजय सिंह इस अवसर पर प्रदेश सरकार की खिंचाई करने से भी नहीं चूके। उन्हें प्रदेश की मोहन यादव सरकार को नर्सिंग कॉलेज घोटाला, पटवारी घोटाला और अन्य भर्ती घोटालों को लेकर कोसा। दिग्विजय के अलावा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी नीट के मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने एनटीए के अध्यक्ष को घेरते हुए सरकार से कहा है कि उनका इस्तीफा क्योंकि अभी तक नहीं लिया वह मध्य प्रदेश में रहे तो पीएससी पेपर लीक हुए अब केंद्र में प्रदीप जोशी बैठे हैं वहां भी इतना बड़ा नीट घोटाला हो गया।
कांग्रेस ने भोपाल में किया धरना प्रदर्शन
नीट-यूजी 2024 परीक्षा में धांधली, इंदौर के अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में हुए पेपर लीक कांड और प्रदेश में हुए नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को रोशनपुरा चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित इस धरना प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रदेश से प्रभारी सीपी मित्तल सहित अनेक बड़े नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने उच्च शिक्षण संस्थाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ियों को लेकर केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार पर भी जमकर हमला बोला। मौके पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश बौद्धिक हत्याओं के मामले में देश की राजधानी बन गया है। शिवराज सरकार में व्यापम सहित कई भर्ती घोटाले और पेपर लीक का कलंक प्रदेश पर लगा है जो बढ़ता-बढ़ता आज देशव्यापी हो चुका है।
यह भी पढ़ें:
UGC NET 2024 Cancelled: यूजीसी नेट परीक्षा रद्द, अब CBI करेगी मामले की जांच
ऐसा पुलिस वाला जो घंटों पानी में करता है योग साधना, सरकार से मिल चुका है वीरता पुरस्कार