मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Digvijaya Singh on NEET Controversy: दिग्विजय सिंह ने नीट स्कैम को बताया व्यापम का विकराल रूप, उठाए ये सवाल

Digvijaya Singh on NEET Controversy भोपाल: NEET UG 2024  में ग्रेस मार्क्स को लेकर शुरू हुआ विवाद आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद NTA (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) ने फिर से 1563 छात्रों को...
11:09 AM Jun 14, 2024 IST | Amit Jha

Digvijaya Singh on NEET Controversy भोपाल: NEET UG 2024  में ग्रेस मार्क्स को लेकर शुरू हुआ विवाद आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद NTA (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) ने फिर से 1563 छात्रों को दोबारा नीट एग्जाम दिलाने पर सहमति जता दी है। वहीं, इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बड़ा हमला बोला है।

दिग्विजय सिंह ने पत्र जारी कर कहा है,  "NEET (यूजी)-2024 में हुआ घोटाला अत्यंत गंभीर है। यह मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले (MP VYAPAM Scam) का ही विकराल राष्ट्रीय रूप है जो NTA  की कार्यप्रणाली पर संदेह पैदा करता है। फरवरी 2024 में संसद में The Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Bill 2024 पारित होने और इस संबंध में कठोर कानून बनने के बावजूद मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए आयोजित नीट जैसी बड़ी परीक्षा में NTA द्वारा आयोजित परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर गड़बड़ी से कई तरह के सवाल खड़े होते हैं। ऐसे में मामले की गंभीरता को समझते हुए सरकार को कुछ बिंदुओं पर विचार करने की जरूरत है।"

दिग्विजय सिंह ने उठाए ये सवाल

1. 5 मई 2024 को NEET की परीक्षा थी ऐसे में 4 मई को पटना में इसका पेपर कैसे लीक हो गया? सबसे बड़ी बात यह है कि  6 मई को पटना में पकड़े गए लोगों पर FIR दर्ज होने के बाद सरकार ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया?

2. NTA ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 9 फरवरी 2024 से 9 मार्च 2024 तय की थी। लेकिन, इस तारीख को 16 मार्च तक बढ़ाया गया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर क्या कारण था कि 10 अप्रैल को एक दिन के लिए फिर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो को खोला गया?

3. 6 मई को उत्तरप्रदेश के एक अखबार में खबर छपी थी कि स्टूडेंट्स  ने पैसे इकट्ठा करके 60 करोड़ में NEET का प्रश्नपत्र खरीदा था। इसके बावजूद NTA ने 6 मई 2024 को प्रेस नोट जारी कर इन खबरों निराधार कैसे बता दिया?

4. NEET UG Exam 2024 के रिजल्ट में 67 छात्रों को 720 में से पूरे 720 अंक कैसे मिल गए, जबकि 720 में से 720 अंक पाने वाले छात्र साल 2020 में  2, साल 2021 में 3, साल 2022 में 0, साल 2023 में भी सिर्फ 2 ही छात्र थे। पिछले वर्ष की तुलना में टॉपर्स ऑल इंडिया रैंक-1 की संख्या में 5625 फीसदी  की बढ़ोतरी आखिर कैसे हुई?

5. इसके अलावा प्रश्नों के 2 तरह के उत्तर होने के विवाद को लेकर 1563 छात्र कोर्ट गए और उन्हें ग्रेस अंक दिए गए। लेकिन, जो छात्र कोर्ट नहीं जा सके क्या उनके साथ अन्याय नहीं हुआ है?

6. हरियाणा के झज्जर स्थित एक ही परीक्षा केंद्र के 8 छात्रों ने कैसे इस परीक्षा में 720 में से 720 अंक हासिल कर लिए? जबकि इनमें से एक छात्र तो 12वीं की परीक्षा में पास भी नहीं हो पाया? सवाल यह भी है कि इस केंद्र के इन सभी टॉपर्स के नाम में सरनेम क्यों नहीं है?

7. झारखंड के हजारीबाग स्थित एक एग्जाम सेंटर पर बिहार पुलिस ने अनियमितता होने का संदेह होने पर जांच की थी और NTA ने पेपर लीक होने से इनकार किया था। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर इस एग्जाम सेंटर के एक साथ 8 छात्रों को भी 720 में से 720 अंक कैसे मिल गए? इसके अलावा इसी केंद्र के कुछ छात्रों को 716, 718 और 719 अंक कैसे आ गए?

8. सवाल यह भी है कि जिन छात्रों को 718 और 719 अंक मिले हैं वो किस फॉर्मूले के तहत मिले हैं। क्योंकि,  फॉर्मूले के अनुसार यदि कोई छात्र एक प्रश्न गलत हल करता है तो उसके उस प्रश्न के लिए निर्धारित 4 अंक कम हो जाते हैं और 1 अंक की माइनस मार्किंग होती है। ऐसे में अधिकतम 715 अंक ही मिल सकते हैं।

9. सावल यह कि ओडिशा, कर्नाटक और झारखंड के छात्रों ने गुजरात का गोधरा सेंटर चुना था। पेपर एक दिन पहले टेलीग्राम पर लीक हो गया था। लेकिन,  NTA ने कोई भी गड़बड़ी होने से क्यों इनकार कर दिया था?

10. गुजरात के इंटरनेशनल एजुकेशन कंसल्टेंट के माध्यम से छात्रों द्वारा 20 से 25 लाख रुपए की रिश्वत देने के आरोप पर सरकार ने संज्ञान क्यों नहीं लिया?

11. राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक एग्जाम सेंटर पर हिंदी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम का प्रश्नपत्र क्यों दिया गया?

12. इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने NEET की पारदर्शिता पर सवाल (Digvijaya Singh on NEET Controversy) खड़े किए हैं और ग्रेस अंक पाने वाले 1563 छात्रों की 23 जून 2024 को फिर से एग्जाम कराने के आदेश दिए हैं। ऐसे उन छात्रों को लाभ नहीं होगा जो कोर्ट नहीं जा सके हैं।

इन सवालों को उठाते हुए दिग्विजय सिंह ने मांग है, "पूरी परीक्षा को रद्द करके इसे जल्द से जल्द फिर से आयोजित की जानी चाहिए। इसके अलावा  संसद में पारित नये कानून के तहत इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। साथ ही दोषियों को सख्त सजा दी जाए।"

 

 

ये भी पढ़ें: Pandit Pradeep Mishra Statement : अपने बयान पर हुए बवाल के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने दी सफाई

ये भी पढ़ें: Amarwada assembly by-elections : छिंदवाड़ा के बाद अमरवाड़ा की चर्चा ? कांग्रेस छोड़कर आए कमलेश शाह विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी

Tags :
Bhopal NewsDigvijaya SinghDigvijaya Singh on NEET ControversyMP Latest NewsMP newsMP VYAPAM ScamNEETNEET Exam 2024NEET Grace MarksNEET UG ExamVyapam Scam

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article