Dindori Forest Department: वन्य प्राणियों के शिकारियों को पकड़ने के लिए मारा था छापा, कार्रवाई में 3 क्विंटल गांजा मिला
Dindori Forest Department: डिंडोरी। डिंडोरी के शहपुरा थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में रविवार की सुबह वन्य प्राणियों के शिकार के आरोप में वांटेड आरोपियों को पकड़ने के लिए जबलपुर टाइगर स्ट्राइक फोर्स और लोकल वन विभाग की टीम ने छापा मारा। छापे के दौरान आरोपियों के ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक, जाल तथा अन्य सामान सहित सहित भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। यद्यपि इस पूरी कार्रवाई के दौरान आरोपी भाग निकले। कार्रवाई के बाद वन विभाग की टीम ने शाहपुरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लिया है और एक दर्जन महंगी बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस की कार्रवाई अभी भी जारी है।
कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी हुए रफूचक्कर
वन विभाग डीएफओ पुनीत सोनकर ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी और कहा कि मुख्य आरोपी सूर्य पिता अजित सहित दो अन्य आरोपियों की जानकारी शेयर की गई थी। जबलपुर से टाइगर स्ट्राइक फोर्स (Dindori Forest Department) के साथ लोकल अधिकारियों ने गिरफ्तारी के लिए रेड की थी। आरोपी तो फरार हो गए लेकिन उनके ठिकाने से प्रेशर बम, जाल, चाकू सहित भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है।
#Dindori : डिंडोरी में टाइगर स्ट्राइक फोर्स और वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 क्विंटल गांजा और प्रेशर बम बरामद
डिंडोरी के शहपुरा थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में वन्य प्राणियों के शिकार के वांटेड आरोपियों के ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक, जाल सहित भारी मात्रा में गांजा बरामद… pic.twitter.com/ELOq3Vu8au
— MP First (@MPfirstofficial) February 9, 2025
पुलिस कार्यवाही जारी, अभी तक 3 क्विंटल गांजा जब्त
वन विभाग (Dindori Forest Department) से सूचना मिलने के बाद शहपुरा एसडीओपी, थाना प्रभारी एस एल मरकाम सहित अन्य पुलिसकर्मी गांजा की बरामदगी की कार्रवाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गांजा इतनी अधिक मात्रा में है कि जमीन खोदने के लिए पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाई है। सम्भवतया जमीन खुदाई के बाद वहां पर और भी अधिक मात्रा में गांजा बरामद हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक करीब 3 क्विंटल गांजा बरामद हो चुका है। यह मध्यप्रदेश का पहला ऐसा अनोखा मामला है जहां आरोपियों ने गांजा छिपाने के लिए जमीन खोद कर उसे गाढ़ दिया।
(डिंडोरी से सुरेन्द्र सोनी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Ajab Gajab MP: चंबल का छोरा जर्मनी से लाया विदेशी दुल्हनिया, शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल