Dindori News MP: सरकारी स्कूल में नौनिहालों से कराया टॉयलेट साफ, तस्वीरें हुई वायरल मगर प्रशासन है खामोश
Dindori News MP: डिंडोरी। मध्य प्रदेश सरकार और प्रशासन भले ही सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधारने के लाख दावे करें परंतु हालात अभी भी बहुत खराब हैं। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिन्हें पढ़ने और सुनने के बाद कोई भी माता-पिता अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में नहीं भेजना चाहेगा। ऐसी ही एक घृणित घटना डिंडोरी जिले के सरकारी स्कूल में सामने आई है।
डिंडोरी जिले के हर्रा डवरी गांव में हुई यह शर्मनाक घटना
यहां पर एक सरकारी स्कूल (Dindori News MP) में शौचालय को हाथों से साफ करते हुए बच्चों की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है। दरअसल स्कूल के शिक्षक जब स्कूल पहुंचे तो उन्हें टॉयलेट से दुंर्गंध महसूस हुई। बस फिर क्या था, मास्टर जी ने बच्चों को टॉयलेट साफ करने का फरमान जारी कर दिया। किसी ने बच्चों द्वारा टॉयलेट साफ किए जाने की फोटोज ले ली और उन्हें वायरल कर दिया। मेहदवानी विकासखंड प्राथमिक शाला हर्रा डवरी गांव की पाठशाला से ये शर्मनाक तस्वीरें शुक्रवार को सामने आईं हैं। इनमें बच्चे टॉयलेट साफ करते हुए नजर आ रहे हैं जबकि यह काम स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार कर्मचारी से करवाना चाहिए था।
पहले भी हुई ऐसी घटनाएं लेकिन जिला प्रशासन ने किया नजरअंदाज
आपको बता दें कि राज्य में यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसी शर्मनाक तस्वीरें सामने आ चुकी हैं लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नही किये जाने की वजह से लगातार स्कूली बच्चों से अमानवीयता की घटनाएं (Dindori News MP) सामने आ रही हैं। वही जब इस पूरे मामले को लेकर स्कूल के शिक्षक से सवाल किया गया तो वो कैमरे को देख भागने लगे। अब देखना यह है कि इस तरह की घटनाओं और कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग संबंधित अध्यापक के खिलाफ क्या एक्शन लेते हैं।
(डिंडोरी से सुरेंद्र सोनी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MP Guest Teacher: बीईओ समेत 19 शिक्षकों पर धोखाधड़ी का केस, फर्जी दस्तावेज तैयार करने का था आरोप