मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dindori Triple Murder: दिवाली पर डिंडौरी में ट्रिपल मर्डर, एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या

Dindori Triple Murder डिंडौरी: मध्य प्रदेश के डिंडौरी के लालपुर गांव में दिवाली के दिन एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है। जमीन विवाद के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की...
09:10 AM Nov 01, 2024 IST | Amit Jha

Dindori Triple Murder डिंडौरी: मध्य प्रदेश के डिंडौरी के लालपुर गांव में दिवाली के दिन एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है। जमीन विवाद के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वारदात के वक्त पिता और उसके 3 बेटे (Murdered in Land Dispute in Dindori) खेत में धान कटाई कर रहे थे। जमीन विवाद के चलते धान कटाई कर रहे पिता और उसके 2 बेटों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही गाड़ासरई थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। (Dindori Triple Murder)

डिंडौरी में जमीनी विवाद में ट्रिपल मर्डर

पूरा मामला, डिंडौरी के करंजिया विकासखंड के मानिकपुर पंचायत के पोषक गांव लालपुर का है। जहां, जमीन विवाद में दूसरे पक्ष के द्वारा धर्म सिंह मरावी (उम्र- 65 वर्ष), शिवराज मरावी (उम्र- 40 वर्ष), रघुराज (उम्र- 28 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीं, हमले में गंभीर रूप से घायल मृत धर्म सिंह मरावी के तीसरे बेटे रामराज को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम फौरन मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को फौरन आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

पुलिस हिरासत में कुछ संदिग्ध!

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लालपुर गांव में 2 परिवारों के बीच लंबे समय जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दिवाली के दिन एक पक्ष के लोग धान काटने के लिए खेत में पहुंचे थे, इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में एक पिता समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई। वहीं, गाड़ासरई थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "घटना के संबंध में फिलहाल कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है। पुलिस की टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल आगामी तफ्तीश जारी है।"

ये भी पढ़ें: Betul News: थ्रेसर मशीन में फंसकर गई युवक की जान, दीपावली के दिन बुझा घर में चिराग

ये भी पढ़ें: Shahdol Crime News: दहशत फैलाने के लिए बदमाश ने युवक पर किया तलवार से हमला, मौके से हुआ फरार

Tags :
Crime in DindoriDindori Crime NewsDindori Triple MurderDiwali 2024Land Dispute in DindoriMp Crime newsMurder in DindoriMurdered in Land Dispute in Dindoriजमीन विवादडिंडौरी में क्राइमडिंडौरी में ट्रिपल मर्डरडिंडौरी में मर्डरदिवाली 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article