Father Son Dispute: हरी सब्जियां फेंकने को लेकर पिता-पुत्र में बहस, नशे में फौजी पिता की राइफल से चली गोली से बेटा घायल

Father Son Dispute: ग्वालियर में खाना और हरी सब्जियां खराब होने को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया। राइफल साफ कर रहे पिता कमरे से बाहर आए।
father son dispute  हरी सब्जियां फेंकने को लेकर पिता पुत्र में बहस  नशे में फौजी पिता की राइफल से चली गोली से बेटा घायल

Father Son Dispute: ग्वालियर। हरी सब्जियां खाना किसको पसंद नहीं होता है। जानकार बताते हैं कि हरी सब्जियां खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन ग्वालियर में खाना और हरी सब्जियां खराब होने को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया। जब बेटे ने इसका विरोध किया तो घर में राइफल साफ कर रहे पिता कमरे से बाहर आए। इसी दौरान फर्श पर उनकी राइफल गिर गई और फायर हो गया फायर होने के बाद उसका छर्रा बेटे के पैर में लग गया।

सब्जी को लेकर हुआ विवाद

यह पूरा मामला ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र का है। घटना का पता चलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। यहां वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस ने बेटे की शिकायत पर पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। हुरावली निवासी नरेंद्र सिंह पाल LNIP मैं कर्मचारी हैं। वह अपने पिता कृष्ण पाल जो कि आर्मी से रिटायर्ड हैं, के साथ रहते हैं। जब नरेंद्र पाल के पिता अपने कमरे में राइफल साफ कर रहे थे, इसी बीच खाना और सब्जी को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया। इस बात का जब बेटे के द्वारा विरोध किया गया तो दोनों में कहा-सुनी हो गई।

राइफल से हुआ फायर

दोनों के बीच नोंकझोंक के दौरान उनकी राइफल फर्श पर गिर गई और गोली चल गई। बंदूक के छर्रे बेटे नरेंद्र के पैर में लग गए और वह घायल हो गया। इसकी सूचना पास में रहने वाले पड़ोसी ने तत्काल पुलिस को दी। घायल को पुलिस ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। प्रारंभिक उपचार के बाद नरेंद्र अब खतरे से बाहर है। पुलिस ने पुत्र की शिकायत पर पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने जानकारी में यह भी बताया जिस समय यह घटना हुई उस समय नरेंद्र के पिता कृष्ण पाल नशे की हालत में थे। पुलिस का कहना है कि यदि थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो बेटे की जान भी जा सकती थी। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़ें: Politician Arjun Gupta: बीजेपी नेता अर्जुन गुप्ता का वीडियो हुआ वायरल, विवादों से है पुराना नाता

यह भी पढ़ें: Mahadev App Betting: महादेव एप से सट्टा खिलाने वाले 14 सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tags :

.