Dispute over spitting in Jabalpur: जबलपुर नगर निगम की बैठक में थूक पर सियासत, वजह जान रह जाएंगे हैरान
Dispute over spitting in Jabalpur जबलपुर: इनदिनों जबलपुर थूक पर सियासत तेज हो गई है। सुनने में भले ही अटपटा लग रहा हो लेकिन यह सच है। जबलपुर में थूक पर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। अब इस मामले में सियासी संग्राम छिड़ गया है। आखिर क्या है पूरा माजरा आइए जानते हैं।
जबलपुर नगर निगम की बैठक में हंगामा
दरअसल, इन दिनों जबलपुर नगर निगम सदन की बजट पर चर्चा को लेकर बैठक का दौर जारी है। बारिश में जल निस्तारण, कचरा कलेक्शन कर्मचारियों की हड़ताल से ठप हुई शहर की सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों पर चर्चा के लिए सदन की बैठक बुलाई गई है। सदन की कार्यवाही के दौरान पार्षद ने जैसे ही थूक लगाकर पेज पलटना शुरू किया वैसे ही इस बात लेकर सदन में हंगामा शुरू हो गया। अब थूक मामले में सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता उलझ गए हैं।
शहर में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर बुलाई गई थी बैठक
नगर निगम के सदन की बैठक में कांग्रेस पार्षद हीरा शफीक में भाजपा पार्षदों की निष्क्रियता और लापरवाही को उजागर करने के मकसद से भाजपा पार्षदों के वार्ड में कचरे और गंदगी के ढेर होने, समय पर कचरा तक नहीं उठवाने और वार्डों में गंदगी के कारण बीमारियां फैलने पर कुछ फोटो को सबूत के तौर पर सदन में दिखा रहे थे।
जबलपुर नगर निगम में थूक पर हंगामा
इस दौरान कांग्रेस पार्षद हीरा शफीक हर एक पेज को पलटने के दौरान उंगली पर थूक लगाकर पन्ने पलटते रहे। कांग्रेस पार्षद ने अपनी बात समाप्त होने पर इन पेजों के बंच को महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और आसंदी पर बैठे अध्यक्ष रिंकू बिज को दिए तो भाजपा पार्षद जीतू कटारे ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
थूक पर आमने सामने भाजपा-कांग्रेस
भाजपा पार्षद जीतू कटारे के विरोध को विपक्षी कांग्रेस पार्षद दल, नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य कांग्रेस पार्षदों ने झूठा करार देने लगे। सदन में भाजपा और कांग्रेस पार्षदों में सदन की कार्रवाई के दौरान थूक पर बवाल (Dispute over spitting in Jabalpur) शुरू हो गया और सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे के आरोपों को झूठा ठहराने लगे।
वीडियो सामने आने पर बवाल
इस दौरान भाजपा पार्षद जीतू कटारे ने अपने आरोपों को सच साबित करने के लिये नगर निगम में एक आवेदन दिया कि कांग्रेस पार्षद के वक्तव्य के दौरान की 15 मिनट की वीडियो रिकॉर्डिंग मुहैया कराई जाS। जब यह वीडियो सामने आया तो हकीकत भी उजागर हो गई।
पहले भाजपा में थे पार्षद हीरा शफीक
बता दें कि मोतीलाल नेहरू वार्ड से निर्वाचित हुए पार्षद हीरा शफीक इससे पहले भाजपा में थे। नगर निगम चनाव के दौरान भाजपा से टिकट के मजबूत दावेदार होने के बावजूद पार्टी ने टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा और चुनाव जीत गए। निर्दलीय पार्षद हीरा शरीफ कुछ दिनों बाद कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली और वर्तमान में कांग्रेसी पार्षद है। जिस पर भाजपा पार्षद जीतू कटारे ने थूक पर सदन में घेर लिया।
ये भी पढ़ें: Ujjain Crime News: उज्जैन में बेखौफ बदमाश, पहले पति पर जानलेवा हमला, अब पत्नी को जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ें: Humanity Shamed in Indore: पति ने दहेज के लिए पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी