Raid on Malik Associates: मलिक एसोसिएट्स एमपी ऑनलाइन पर जिला प्रशासन का छापा, अवैध फर्जी दस्तावेजों का मिला जखीरा

Raid on Malik Associates: जबलपुर में एमपी ऑनलाइन की दुकान पर फर्जी दस्तावेज बनते थे। जिला प्रसाशन ने छापामार कार्रवाई कर कई अवैध दस्तावेज जब्त किए। संचालक अभी फरार है।
raid on malik associates  मलिक एसोसिएट्स एमपी ऑनलाइन पर जिला प्रशासन का छापा  अवैध फर्जी दस्तावेजों का मिला जखीरा

Raid on Malik Associates: जबलपुर। शहर में जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में दुबे हाॅस्पिटल के सामने स्थित मलिक एसोसिएट एमपी ऑनलाइन सेंटर पर छापेमार कार्रवाई की। छापे के दौरान जाॅच टीम को बड़ी संख्या में संदिग्ध दस्तावेज मिले। इन्हें जप्त कर उनकी जांच की जा रही है। यह कार्रवाई एसडीएम अधारताल पंकज मिश्रा और एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह मरावी के नेतृत्व में गठित संयुक्त जांच टीम द्वारा की गई।

सेंटर से बनते थे अवैध दस्तावेज

जिला प्रशासन को लगातार मलिक एसोसिएट एमपी ऑनलाइन सेंटर की शिकायतें मिल रही थी। कहा जा रहा था कि यहां पर अवैध तरीके से आय-जाति एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र सहित कई अन्य सरकारी एवं निजी संस्थानों से संबंधित दस्तावेज तैयार किये जा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंची शिकयतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम अधारताल पंकज मिश्रा और एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह मरावी के नेतृत्व में जाॅच टीम गठित की गई। दोनों एसडीएम की जाॅच टीम ने गुरूवार को मलिक एसोसिएट एमपी ऑनलाइन सेंटर पर छापेमारी की।

इसमें कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए। जिसमें कई सरकारी और नामी स्कूलों के दाखिला-खारिज प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड सहित अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़े कई प्रमुख दस्तावेज भी शामिल हैं। इन पर बिना अधिकारिक स्वीकृति के हस्ताक्षर और सील लगी हुई थी। इन दस्तावेजों में बिना किसी के नाम लिखे कार्यालय प्रमुख के हस्ताक्षर और सील लगी हुई है। इसे किसी भी फर्जी हितग्राही बनाकर उन्हें मोटी रकम लेकर आसानी से मुहैया कराये जा रहे थे। छापेमार टीम ने प्रारंभिक जांच में पाया कि मौके पर मिले तमाम दस्तावेज अवैध रूप से बनाए जा रहे हैं।

Raid on Malik Associates

नहीं मिला संचालक, सेंटर सील

एसडीएम पंकज मिश्रा के अनुसार, जांच के दौरान मलिक एसोसिएट एमपी ऑनलाइन केंद्र का संचालक मौके पर मौजूद नहीं था। उसके कर्मचारी शाॅप पर मिले, जिनसे प्राथमिक पूछताछ के बाद सेंटर को सील कर दिया। एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह मरावी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सेंटर पर जो दस्तावेज जप्त किए गए। वह संदिग्ध हैं। यदि जांच में फर्जीवाड़ा प्रमाणित होता है, तो संचालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने जिले में संचालित तमाम एमपी ऑनलाइन और लोक सेवा केन्द्रों को ताकीद किया कि किसी भी सेंटर पर यदि बिना वैध प्रक्रिया के सरकारी दस्तावेज तैयार करना पाया गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shahdol Police News: साइबर ठगी का नया तरीका, FIR की जानकारी लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं लोगों को

Indore Police News: पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल के इंस्पेक्टर हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार

Tags :

.