मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Diwali Fire News: दिवाली पर कई जगह लगी आग, लाखों का सामान जला

दिवाली की रात कुछ जगहों पर आतिशबाजी के चलते आगजनी की घटनाएं भी सामने आई जिनमें लाखों रुपए का भारी नुकसान होने की खबरें हैं।
02:13 PM Nov 01, 2024 IST | MP First

Diwali Fire News: भोपाल। दीपावली का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हालांकि कुछ जगहों पर आतिशबाजी के चलते आगजनी की घटनाएं भी सामने आई जिनमें लाखों रुपए का भारी नुकसान होने की भी खबरें हैं। इंदौर, राजगढ़ और नर्मदापुरम में आग लगने की तीन घटनाओं में भारी नुकसान हुआ, हालांकि इनमें किसी व्यक्ति के घायल होने या मृत्यु होने का समाचार नहीं है।

आतिशबाजी के कारण पूरा गोदाम जलकर हुआ खाक

आतिशबाजी के कारण इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक गोदाम में आग जनी की घटना सामने आई और देखते ही देखते पूरा गोडाउन जलकर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि चंदन नगर क्षेत्र में मौजूद प्लाईवुड के गोडाउन में अचानक आगजनी की घटना घटित हुई। गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना (Diwali Fire News) पर काबू पाया गया। परन्तु जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचती तब तक गोडाउन पूरी तरह से चलकर खाक हो गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोडाउन में लाखों रुपए की प्लाईवुड रखी हुई थी जो आग में जलकर खाक हो गया। आगजनी की घटना को लेकर प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के कारण कोई पटाखा गोदाम में आ गया और संभवतया उसी की वदह से आगजनी हुई। चंदन नगर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

राजगढ़ में तीन कपड़ा दुकानों में भीषण आगे से जला लाखों रुपए का माल

राजगढ़ जिले के कुरावर में अज्ञात कारणों के चलते बीती रात करीब एक बजे पुराना सब्जी मंडी राम मंदिर परिसर में स्थित बालाजी रेडीमेड गारमेंट्स की 3 दुकानों में आग लग गई। आग लगने के कारण दुकानों के अंदर रखे लाखों रुपए के रेडीमेड कपड़े जलकर खाक हो गए। दुकानदार सतीश राठौर ने बताया कि दुकानों के अंदर रखा करीब 18 से 20 लाख रुपए का माल जल गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

नर्मदापुरम में किराना दुकान में लगी आग

दीपावली की रात्रि में नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में पुराना गल्ला बाजार में किराना व्यापारी सीताराम साहू की दुकान में आग (Diwali Fire News) लग गई। शिवानी किराना भंडार दुकान में भीषण आग लग जाने से लाखों का किराना सामान जलकर राख हो गया। आगजनी की सूचना मिलने पर पिपरिया पुलिस एवं दमकल विभाग की दो दमकलें तुरंत मौके पर पहुंची। उनकी मदद से किराना दुकान में लगी आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग बिजली शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।

यह भी पढ़ें:

MP Government Job Vacancy:दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में 4300 पदों पर बम्पर भर्ती

Bageshwar Dham Diwali: बागेश्वर बाबा का बड़ा बयान, बोले- हमारा उद्देश्य हिंदू-मुस्लिम करना नहीं, कोई हमारे धर्म का विरोध करेगा तो...

MP Congress New List: कांग्रेस की नई टीम में दिग्विजय और कमलनाथ की एंट्री, डैमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी

Tags :
diwali fire newsDiwali newsfire in MPfire on diwaliMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article