Gwalior : क्या BSF की 2 लापता महिला आरक्षकों का है जासूसी कनेक्शन ? सुरक्षा एजेंसीज को टेंशन
2 Constables Missing Tekanpur BSF : ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की टेकनपुर BSF अकादमी से लापता दो महिला आरक्षकों ने सुरक्षा एजेंसीज की टेंशन बढ़ा दी है। दोनों 6 जून से लापता हैं और एक महीने बाद भी इनका कोई सुराग नहीं लगा है। इस बीच सुरक्षा एजेंसीज इनका जासूसी कनेक्शन भी खंगाल रही है। लापता महिला आरक्षकों से जासूसी का डर क्यों है? इसकी भी खास वजह है।
एक महीने से लापता हैं दोनों आरक्षक
ग्वालियर की टेकनपुर BSF अकादमी की महिला आरक्षक शहाना खातून और आकांक्षा निखर करीब एक महीने से लापता हैं। आकांक्षा निखर जबलपुर मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं। शहाना खातून मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल की हैं। दोनों ही अविवाहित महिला आरक्षक BSF टेकनपुर में 2021 से प्रशिक्षक के पद पर हैं और आपस में अच्छी दोस्त भी हैं।
मुर्शिदाबाद में मिली आखिरी लोकेशन
6 जून को दोनों महिला आरक्षक अकादमी के हॉस्टल से लापता हो गईं। पुलिस ने CCTV देखे तो दोनों ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर साथ-साथ ट्रेन में बैठतीं दिखीं। यहां से दोनों दिल्ली पहुंचीं। वहां ATM से पैसे निकाले और फिर कोलकाता के मुर्शिदाबाद पहुंचीं। (2 Constables Missing Tekanpur BSF)
आकांक्षा की मां ने लगाया अपहरण का आरोप
महिला आरक्षक आकांक्षा के लापता होने के बाद उनकी मां ने शहाना पर बेटी का अपहरण कर बंधक बनाने का आरोप लगाया। मगर रेलवे स्टेशन के CCTV फुटेज में दोनों महिला आरक्षक सामान्य तरीके से जाती हुई नजर आईं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसीज को यह मामला अपहरण का नहीं लग रहा।
क्या लापता आरक्षकों का है जासूसी कनेक्शन ?
सुरक्षा एजेंसीज अब दोनों महिला आरक्षकों का जासूसी कनेक्शन भी तलाश रही हैं। इसकी कई वजह हैं। पहली वजह दोनों BSF की ATC विंग में थीं, जो हथियार और सुरक्षा से जुड़ी अहम विंग होती है। दूसरी वजह- दोनों की आखिरी लोकेशन मुर्शिदाबाद मिली है, जो बांग्लादेश की सीमा पर है। जहां से रोहिंग्या और गोवंश तस्करी का नेटवर्क चलता है। तीसरी वजह यह है कि दोनों महिला आरक्षक अपना मोबाइल हॉस्टल में ही छोड़कर गई हैं और डेटा भी डिलीट किया है।
इंटेलिजेंस अलर्ट, बंगाल बॉर्डर पर तलाश
टेकनपुर BSF अकादमी से लापता दोनों महिला आरक्षकों को लेकर अब इंटेलिजेंस अलर्ट है। पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश बॉर्डर एरिया में दोनों महिला आरक्षकों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है, SIT के साथ इंटेलीजेंस टीम भी दोनों को तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें : Terrorist in Khandwa: ATS अधिकारियों को देखकर हंस रहा था आतंकी फैजान हनीफ, जांच में अहम खुलासे
यह भी पढ़ें : Jabalpur News: छात्रा की हत्या कर भागे आरोपी की मौत खुद बनीं रहस्य