मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Doctor Beat Injured: सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने घायलों को जूते से पीटा, भीम आर्मी ने पुलिस चौकी का किया घेराव

Doctor Beat Injured: शिवपुरी। जिले के खोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर ने घायलों को जूतों से पीट दिया। डॉक्टर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने से नाराज था। वीडियो सामने आने के वाद आज रविवार को जाटव समाज...
07:55 PM Aug 04, 2024 IST | MP First

Doctor Beat Injured: शिवपुरी। जिले के खोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर ने घायलों को जूतों से पीट दिया। डॉक्टर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने से नाराज था। वीडियो सामने आने के वाद आज रविवार को जाटव समाज ने डॉक्टर पर एफआईआर की मांग को लेकर खोड़ चौकी का घेराव किया। खोड़ चौकी पुलिस ने हंगामे को देख डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में डॉक्टर ने तीनों घायलों पर अस्पताल में हंगामा कर मारपीट के आरोप लगाए।

घायलों ने की थी सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत:

जानकारी के मुताबिक घटना 31 जुलाई की रात की बताई जा रही है। गुईया देवरी गांव के चंदन जाटव, गौरव जाटव और भानु प्रताप जाटव बाइक दुर्घटना में घायल हो गए थे। इस घटना में तीनों घायल 108 एम्बुलेंस की मदद से खोड़ गांव के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। आरोप हैं कि घायलों द्वारा उपचार के लिए प्रभारी डॉक्टर अनुराग तिवारी को कई बार बुलाने के बाद भी वे नहीं आये। इसके नाराज घायल मरीजों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी। जब डॉक्टर अनुराग तिवारी को इस बात का पता चला तो उन्होंने अस्पताल में पहुंचकर घायलों के साथ मारपीट कर दी। उन्होंने थप्पड़ सहित जूते से घायलों को पीट दिया। मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद आज भीम आर्मी सहित जाटव समाज के लोगों ने डॉक्टर पर मामला दर्ज कराने को लेकर खोड़ चौकी का घेराव कर दिया।

डॉक्टर ने दी सफाई:

इस मामले में डॉक्टर अनुराग तिवारी का कहना है कि 31 जुलाई की रात तीन घायल अस्पताल पहुंचे थे। तीनों शराब के नशे में थे। तीनों का उपचार भी किया गया था लेकिन तीनों जच्चा-बच्चा वार्ड में घुस कर पलंग पर लेट गए और हंगामा भी किया। तीनों को जैसे ही वार्ड से बाहर निकाला तो उन्होंने इलाज वाली कैंचियों से हमला करने का प्रयास किया। तीनों जच्चा-बच्चा वार्ड में लेटने की जिद कर रहे थे। इस वजह से मामले ने तूल पकड़ लिया। इस मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय रिषेश्वर का कहना हैं कि मारपीट वाले वीडियो की जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस का कहना है कि डॉक्टर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: मंदिर में जुआरियों ने सजाई महफिल, पुलिस ने रेड मार पकड़े 18 जुआरी, एक लाख से ज्यादा की नकदी जप्त

DA Hike in MP: सरकारी कर्मचारियों को मोहन सरकार का तोहफा, DA के एरियर की पहली किस्त जारी करने के आदेश

Tags :
100 AmbulanceCrime NewsDoctor Anurag TiwariDoctor Beat InjuredHealth NewsMP newsmp news updatesMP PoliceShivpuri Crime NewsShivpuri NewsTrending NewsViral Post

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article