Doctor Fraud Shivpuri: बंगाली डॉक्टर करीब 1 करोड़ की चपत लगाकर रातोंरात हुआ गायब, जांच में जुटी पुलिस
Doctor Fraud Shivpuri: शिवपुरी। जिले के करैरा कस्बे से प्राइवेट डॉक्टर के भेष के रह रहा नटवरलाल कस्बे के 15 लोगों से करीब एक करोड़ रुपए की ठगी कर परिवार सहित रातोंरात लापता हो गया। शिकायत के बाद करैरा थाना पुलिस ने नटवरलाल डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू दी। बता दें कि इस नटवरलाल डॉक्टर ने पुलिस कर्मी सहित व्यापारी और दुकानदारों को भी नहीं छोड़ा।
जानकारी के मुताबिक, एक साल पहले बबलू गुचैट ने करैरा कस्बे में आकर बंगाली डाक्टर के नाम से टीला रोड पर नगरिया मेडीकल के मकान में क्लीनिक खोल ली थी। साथ ही वह अखिलेश जाटव पूर्व सरपंच दौनी के मकान में किराए से अपने परिवार के साथ रहने लगा था। इसके बाद बबलू गुचैट की पहचान बंगाली डॉक्टर के नाम से हो गई थी।
वह कस्बे के कई दुकानदारों और व्यापरियों से दोस्ती कर उनसे लेनदेन करने लगा था। लेकिन कुछ रोज पूर्व बंगाली ड़ॉक्टर बबलू गुचैट परिवार सहित लापता हो गया। वह अपने घर गृहस्थी के सामान को भी समेट कर ले गया था। बता दें कि बंगाली डॉक्टर बबलू गुचैट ने खुद को बिहार के जिला अररिया, गिधभाष रानीगंज का निवासी बताया था।
ऐसे हुआ धोखाधड़ी का खुलासा
बंगाली डॉक्टर बबलू गुचैट द्वारा की गई धोखाधड़ी को खुलासा तब हुआ जब करैरा कस्बे के वार्ड 12 के रहने वाले सुरेन्द्र चंद्र ने करैरा थाना पहुंचकर उसके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। सुरेन्द्र चंद्र जाटव ने बताया कि वह अपने बच्चों का इलाज करवाने के लिए बंगाली डॉक्टर बबलू गुचैट की दुकान पर जाता रहता था। तभी उससे जान पहचान भी हो गई थी।
डॉक्टर ने उसे पार्टनरी में मां कामाक्षा मंदिर के पास में दुकान में लैब खोलने की बात कही थी और लैब में 16 लाख का खर्चा बताया था। इस व्यवसाय में सहमति दर्ज कराते हुए उसने 26 फरवरी 2024 से दिनाक 27 अक्टूबर 2024 तक फोन-पे स्कैनर से डॉक्टर को 7 लाख रूपए दे दिए थे। बाद में उसे पता चला कि बंगाली डॉक्टर दीपावली की रात अपने क्लीनिक और किराए के मकान को खाली कर भाग गया।
व्यापारी-दुकानदारों को भी लगाई चपत
जानकारी के मुताबिक़ बंगाली डॉक्टर ने कस्बे के रहने वाले कई लोगों से लाखों रूपए लिए और चंपत हो गया। इस मामले में करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई का कहना हैं कि करैरा में करीब 16 लोगों के साथ बंगाली डॉक्टर बबलू गुचैट ने ठगी की है। सभी एफआईआर में ठगी का शिकार हुए लोगों के नाम जोड़े गए हैं। आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।
यह भी पढ़ें: Man Threatens Doctors: मां को छोड़कर जा रहा हूं, खरोच भी आई तो अस्पताल में आग लगा दूंगा, डॉक्टर्स को दी मर्डर की धमकी