मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dog Terahvi Rajgarh: कुत्ते की मृत्यु पर दशाकर्म कर की तेरहवीं, मृत्युभोज में 1,000 लोगों ने किया भोजन

Dog Terahvi Rajgarh: राजगढ़। जिले के सारंगपुर के सुल्तानिया गांव में एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद उसके मालिक ने जो किया वह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया।
08:20 PM Jan 20, 2025 IST | Pushpendra

Dog Terahvi Rajgarh: राजगढ़। जिले के सारंगपुर के सुल्तानिया गांव में एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद उसके मालिक ने जो किया वह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। पालतू जानवर के प्रति प्रेम और समर्पण की यह घटना इंसानी रिश्तों से भी गहरी नजर आई। युवक ने अपने कुत्ते की बीमार होने पर भोपाल तक ले जाकर उसका इलाज कराया। फिर मृत्यु के बाद विधिवत अंतिम संस्कार से लेकर तेरहवीं तक की पूरी प्रक्रिया संपन्न की।

डॉग की तेरहवीं चर्चा का विषय

सारंगपुर के सुल्तानिया गांव में जीवन नागर का पालतू कुत्ता बीमार हुआ तो पहले सारंगपुर और फिर इलाज के लिए कार से भोपाल लेकर गए। यहां पशु चिकित्सालय में इलाज कराया। इलाज के दौरान कुत्ते की मौत हो गई। उसे गांव में लाकर दफनाया गया और उज्जैन में शिप्रा किनारे दशाकर्म किया गया। वहीं, सोमवार को विधिवत तेरहवीं करवाई गई, जिसके मृत्युभोज में करीब 1000 लोगों ने भोजन किया।

ठंड के कारण हुआ बीमार 

जीवन नागर ने बताया की उनका पालतू कुत्ता कुछ दिनों से बीमार था। उसकी देखभाल के लिए युवक ने हर संभव प्रयास किया। जब स्थानीय स्तर पर इलाज से कुत्ते की तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उसने कार में कुत्ते को भोपाल ले जाकर वहां के पशु चिकित्सालय में इलाज कराया। लेकिन, कुत्ते की हालत बिगड़ती चली गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

तेरहवीं में जुटे हजारों लोग

युवक ने डॉग की मौत के बाद सारे क्रियाकर्म किए। सोमवार को युवक ने अपने पालतू कुत्ते की तेरहवीं का आयोजन किया। इस मौके पर गांव और आसपास के इलाकों से लगभग 1000 लोगों ने भाग लिया। आयोजन में शामिल होने वाले लोगों ने युवक के इस कदम की सराहना की और इसे पालतू जानवरों के प्रति प्यार और जिम्मेदारी का अद्भुत उदाहरण बताया। यह घटना न केवल सुल्तानिया गांव बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। कुछ लोगों ने इसे अतिशयोक्ति माना तो कुछ ने युवक के इस प्रेम को आदर्श बताया।

समाज में बना मिसाल

इस घटना ने समाज में एक नई मिसाल पेश की। युवक के इस कदम ने यह साबित कर दिया कि जानवरों के साथ रिश्ते भी उतने ही खास और महत्वपूर्ण हो सकते हैं जितने इंसानों के साथ। कुत्ते के लिए तेरहवीं और मृत्युभोज का आयोजन कर युवक ने अपने पालतू के प्रति अपने अटूट प्रेम को व्यक्त किया।

(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में वायरल हो रहे वीडियो पर ये क्या बोल गए बागेश्वर बाबा, कहा- रील नहीं रियल..., बनाएंगे हनुमान चालीसा बागेश्वर सेना

ये भी पढ़ें: Sky Diving Festival: एडवेंचर्स लवर्स को भा रहा उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल, इस वर्ष 6 गुना पर्यटक हुए शामिल

Tags :
1000 people fedDog TerahviDog Terahvi Rajgarhdog's conditiondog's deathdog's funeralHindi NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNews UpdateRajgarh NewsSultania VillageTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article