Double Murder Case: लापता पिता-पुत्र के शव मिलने के बाद मचा हड़कंप, तीन आरोपी गिरफ्तार
Double Murder Case: गुना। जिले के राघौगढ़ में हुई पिता पुत्र की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने दोनों के शव को छिपाने की जगह बताई। सुरक्षा को देखते हुए जिला अस्पताल में पुलिस फोर्स तैनात किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पिता पुत्र की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। हत्या की वारदात के बाद दोनों के शव को छिपा दिया था।
हत्या की वजह, बकरियों को लेकर आपस में विवाद हुआ था। डबल हत्याकांड से पूरे राधौगढ़ छेत्र में सनसनी फैल गई थी। राधौगढ़ के आईटीआई कॉलेज के पीछे एक मक्के के खेत में दो लोगों के शव मिले थे। इनकी पहचान पिता-पुत्र के रूप में हुई। दोनों ही राधौगढ़ के वार्ड क्रमांक तीन के रहने वाले थे। शव मिलने के बाद पुलिस इसे प्राथमिक तौर पर हत्या की आशंका बता रही है।
बकरी चराने गए थे पिता-पुत्र:
जानकारी के अनुसार दोनों की पहचान राधौगढ़ के वार्ड क्रमांक 3 के रहने वाले हैं। दोनों पिता-पुत्र है और शुक्रवार को बकरी चराने के लिए घर से निकले थे। शाम तक जब वे घर से वापिस नहीं आए तो परिवार वालों को उनकी फिक्र सताने लगी। काफी देर होने पर परिजनों ने दोनों की तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद रात में राधौगढ़ थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
हत्या की आशंका जता रही पुलिस:
पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी। आखिरकार पुलिस को उनकी लोकेशन के बारे में पता चल ही गया और आईटीआई के पीछे एक पेड़ के नीचे दोनों के शव बरामद हुए। फिलहाल, पुलिस के सामने यह जांच का विषय है कि इन दोनों की हत्या किसने की? प्रथम दृष्टि में शवों को देखने पर पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। एडिशनल एसपी और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच कर रही है।
वहीं, इस मामले पर केवट समाज क गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने नेशनल हाइवे 43 पर जाम लगा दिया। इससे हाइवे पर वाहनों का जाम लग गया। समाज के लोगों ने कल राधौगढ़ बंद करने का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें: Digvijay Singh Statement: नशे को लेकर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, प्रशासन और पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप