मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dowry Harassment Case: रिटायर्ड थाना प्रभारी ससुर, एसआई पति सहित सास एवं देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज, बहू को घर से निकाला

Dowry Harassment Case: जबलपुर। दहेज की लालच में ना जाने कितने घर उजड़ गए। ऐसा ही दहेज प्रताड़ना का मामला जबलपुर से सामने आया है। यह कोई साधारण नहीं बल्कि पुलिस परिवार का ही मामला है। पुलिस विभाग से रिटायर्ड...
09:14 PM Aug 25, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha
featuredImage featuredImage

Dowry Harassment Case: जबलपुर। दहेज की लालच में ना जाने कितने घर उजड़ गए। ऐसा ही दहेज प्रताड़ना का मामला जबलपुर से सामने आया है। यह कोई साधारण नहीं बल्कि पुलिस परिवार का ही मामला है। पुलिस विभाग से रिटायर्ड टीआई और उसके एसआई बेटे सहित पूरा परिवार बहु को दहेज में फॉर्च्यूनर गाड़ी और लाखों की नगदी के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करके घर से निकाल दिया। पीड़िता बहू ने महिला थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने रिटायर्ड थाना प्रभारी ससुर, एसआई पति, सास और देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

35 तोला सोना, 40 तोला चांदी, 15 लाख नगग, स्कॉर्पियों से संतुष्ट नहीं

महिला थाना प्रभारी शशि धुर्वे के मुताबिक पीड़ित महिला का विवाह दिसंबर 2016 में अधारताल शोभापुर निवासी रिटायर्ड थाना प्रभारी नंद किशोर पांडे के पुत्र एसआई नितिन पांडे के साथ हुआ था। पीड़िता के परिजनों ने विवाह में हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था। ससुराल पक्ष को वधु पक्ष ने 15 लाख रूपए नकद, स्कॉर्पियो गाड़ी, 35 तोला सोना और 40 तोला चांदी के जेवर दहेज में दिए।

यह दावा किया जा रहा कि शादी के कुछ माह बाद ही पुलिस अधिकारी रहे ससुर नंद किशोर पांडे, पति नितिन पांडे, सास सीमा पांडे और देवर सुमित पांडे ने कम दहेज लाने का ताना देकर परेशान करना शुरू कर दिया। दहेज में फॉर्च्यूनर गाड़ी और लाखों की नगदी की मांग की जाने लगी और मायके से दहेज न लाने पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ ही घर से निकाल दिया।

पति, सास-ससुर, देवर पर केस दर्ज

महिला थाना प्रभारी शशि धुर्वे ने बताया कि बहू को दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर रिटायर्ड थाना प्रभारी ससुर नंद किशोर पांडे, पति नितिन पांडे, सास सीमा पांडे और देवर सुमित पांडे के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। एसआई पति नितिन पांडे पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज होने पर पुलिस ने विभागीय स्तर पर उनके थाना प्रभारी को संबंधित नोटिस तामीली के लिये भेजा है। आरोपी नितिन पांडे अवकाश पर होने के कारण नोटिस तामील नहीं हो पाया।

मामा पूर्व विधायक, ममेरा भाई विधायक

दहेज प्रताड़ना की शिकार पीड़ित महिला भाजपा नेता नेता स्वर्गीय प्रताप पांडे की भांजी है। सिहोरा विधानसभा से दो बार और बहोरीबंद विधानसभा सीट से एक बार प्रभात पांडे विधायक रहे हैं। वर्तमान में स्व. प्रभात पांडे के बेटे प्रणय पांडे बहोरीबंद विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक हैं। पीड़ित महिला की परवरिश बचपन से मामा के घर सिहोरा में हुई है और ममेरे भाई विधायक प्रणय पांडे ने ही उसका विवाह रीति-रिवाज के साथ एसआई नितिन पांडे से करवाया था।

ये भी पढ़ें: Chhatarpur News: मौलाना इरफान चिश्ती का भड़काऊ वीडियो आया सामने, पुलिस ने किया अरेस्ट तो गिड़गिड़ाने लगा आरोपी

ये भी पढ़ें: Jabalpur Local News: 'चूहा' के बाद अब दबोचा गया 'नागराज', जबलपुर पुलिस ने NSA के तहत की कार्रवाई

Tags :
Crime NewsDowry Case JabalpurDowry Harassment Casehusband Nitin PandeyJabalpur newsjabalpur news in hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmother-in-law Seema PandeyMP dowry casemp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRetired police station in-charge father-in-law Nand Kishore Pandeyएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें