Dress Code For Temple: महिलाओं को मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू, जींस, मिनी स्कर्ट, टी-शर्ट पहनने पर नहीं मिलेगी एंट्री

Dress Code For Temple: जबलपुर। यदि आप जबलपुर में रहती हैं और शारदीय नवरात्रि पर मंदिर में पूजन के लिए अपनी मनपसंद जींस या मिनी स्कर्ट, टी-शर्ट पहनकर पूजा के लिए घर से निकल रही हैं को सावधान हो जाइए।...
dress code for temple  महिलाओं को मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू  जींस  मिनी स्कर्ट  टी शर्ट पहनने पर नहीं मिलेगी एंट्री

Dress Code For Temple: जबलपुर। यदि आप जबलपुर में रहती हैं और शारदीय नवरात्रि पर मंदिर में पूजन के लिए अपनी मनपसंद जींस या मिनी स्कर्ट, टी-शर्ट पहनकर पूजा के लिए घर से निकल रही हैं को सावधान हो जाइए। जबलपुर के मंदिरों में ऐसी तमाम युवतियों और महिलाओं को अब न तो प्रवेश करने की इजाजत होगी और न ही वह बेढ़गें कपड़ों को पहनकर मंदिर में पूजन अर्चन कर सकेंगी। हालांकि, ये कोई सरकारी प्रतिबंधात्मक आदेश नहीं है लेकिन इस आदेश पर नवरात्रि के पहले दिन गुरूवार से तत्काल प्रभाव से अमल शुरू हो गया।

हिंदू सेवा परिषद ने जारी किया फरमान

यह फरमान जारी किया है हिंदू सेवा परिषद ने। नवरात्रि के पावन अवसर पर हिंदू सेवा परिषद ने मंदिरों और गरबा स्थलों में पश्चिमी पहनावे जैसे जींस, मिनी स्कर्ट और टी-शर्ट पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया। हिंदू सेवा परिषद के पदाधिकारियों ने बाकायदा इसकी सूचना के लिए शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में मंदिर प्रबंध समिति, पुजारियों से चर्चा के बाद बैनर-पोस्टर भी लगाए। जबलपुर के सभी मंदिरों में हिंदू सेवा परिषद ने भक्तों के लिए प्रवेश और पूजन के लिए ड्रेस कोड की सख्ती शुरू कर दी। खासतौर से युवतियों और महिलाओं को ड्रेस कोड के लिए विशेष हिदायत दी गई।

मंदिरों में लग रही भक्तों की भीड़

हिंदू सेवा परिषद के महानगर अध्यक्ष अतुल जैसवानी के मुताबिक जबलपुर में उनका संगठन कई सालों से सनातनी परंपरा की रक्षा और संवर्धन के लिए कार्य करता आ रहा है। इसी कड़ी में शारदीय नवरात्रि पर्व से मंदिरों में मर्यादित कपड़ों में ही प्रवेश करने की गाइड लाइन तय की है। इसके तहत शहर के प्रमुख और प्राचीन मंदिरों में नवरात्रि पर महिला भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।

बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर लगाए गए, जिसमें साफ-साफ लिखा है कि सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित कपड़े में ही प्रवेश करें। छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, बर्मुडा, नाइट सूट, मिनी स्कर्ट, कटी-फटी जींस व क्राप टॉप जैसे भड़काऊ एवं अभद्र कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश न करें। इतना ही नहीं युवतियों और महिलाओं को मंदिर में आदर्शजनक कपड़े अर्थात सलवार सूट और साड़ी पहनकर ही प्रवेश करने की नसीहत दी गई।

ये भी पढ़ें: Dhirendra Krishna Shashtri: हवस का पुजारी क्यों बोला जाता, मौलवी या पादरी क्यों नहीं?- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

ये भी पढ़ें: मंदसौर में बदमाशों ने दलित युवक को अर्धनग्न कर जूते की माला डालकर घुमाया, नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से पूछा- क्या यही है राम राज्य?

Tags :

.