मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Drunk ASI Shahdol: नशे में टल्ली ASI ने होटल के बाहर की टॉयलेट,हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Drunk ASI Shahdol: शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक गजब का मामला सामने आया है। शहडोल में एक पुलिसकर्मी ने खाकी वर्दी को शर्मसार किया है। संभागीय मुख्यालय शहडोल के रीवा होटल के पास नशे में धुत् एक...
05:31 PM Aug 27, 2024 IST | MP First

Drunk ASI Shahdol: शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक गजब का मामला सामने आया है। शहडोल में एक पुलिसकर्मी ने खाकी वर्दी को शर्मसार किया है। संभागीय मुख्यालय शहडोल के रीवा होटल के पास नशे में धुत् एक ASI का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में एक होटल के बाहर पेशाब कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पुलिस की हुई किरकिरी

जिला मुख्यालय शहडोल के रीवा होटल के पास पुलिस लाइन में पदस्थ एक ASI दीपक सिंह परिहार बीती रात शराब के नशे धुत थे। उन्होंने ना सिर्फ हाई वोल्टेंज ड्रामा किया बल्कि एक होटल के सामने टॉयलेट कर दिया। लोगों के द्वारा मना करने पर भी पुलिसकर्मी उनसे विवाद करने लगा। इसके बाद लोगों ने उस पुलिसकर्मी का वीडियो बनाया और उसे फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में वह दबंगई से कहता दिख रहा है कि वीडियो जिसे भेजना हो भेज दो। फिलहाल, जब इस वीडियो को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने देखा तो उसे जयसिंह नगर थाने से पुलिस लाइन अटैच कर दिया।

फिर हो गई कार्रवाई

ASI के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस महकमें की इज्जत खराब हुई और थाने से उसे लाइन अटैच कर दिया गया। वायरल वीडियो बीती रात का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने इसे गंभीरता से लिया क्योंकि इससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है। अधिकारियों का कहना है कि यह पुलिस के अपेक्षित आचरण से अलग है। इसलिए सस्पेंशन की कार्यवाही की गई है। सोचने वाली बात यह है कि अगर समाज के रक्षक पुलिसकर्मी भी इसी तरह से नशे की हालत में गंदी हरकतें करते रहेंगे तो आम जनता पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?

यह भी पढ़ें:

Indore Suicide Case: डिलीवरी बॉय ने की खुदकुशी, मायके में बैठी पत्नी स्क्रीन रिकॉर्डर से बनाती रही वीडियो, वजह जान उड़ जाएंगे होश

Madhya Pradesh की इस मिठाई का स्वाद ऐसा जो एक बार खाये वो खाता रह जाये…!!

Tags :
Crime NewsDrunk ASI ShahdolDrunk Policeman Line AtaichDrunk Policeman Shahdoldrunken ASI in ShahdolMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShahdol Newsshahdol news in hindiShahdol Policeएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article