Drunk School girl: शराब के नशे में 10वीं की छात्रा ने काटा बवाल, वीडियो वायरल, शिक्षा महकमे में हड़कंप,

Drunk School girl: जबलपुर के एक स्कूली यूनिफॉर्म में छात्रा के शराब के नशे में टल्ली होकर सड़क पर लड़खड़ाले हुए फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
drunk school girl  शराब के नशे में 10वीं की छात्रा ने काटा बवाल  वीडियो वायरल  शिक्षा महकमे में हड़कंप

Drunk School girl: जबलपुर। शहर के एक स्कूली यूनिफॉर्म में छात्रा के शराब के नशे में टल्ली होकर सड़क पर लड़खड़ाले घूमते हुए फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामला जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर पनागर विकासखंड के सिगोद स्थित सीएम राइज स्कूल से जुड़ा है। इसी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा शराब के नशे में सड़क पर लड़खड़ाती मिली।

शराब के नशे में छात्रा का वीडियो वायरल

पनागर के सिगोंद स्थित सीएम राइज स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा का शराब के नशे में धुत होकर बीच सड़क पर घूमते और ऊधम मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। छात्रा शराब के नशे में इस कदर है कि उसे होश ही नहीं कि वह क्या कर रही है? इतना ही नहीं जब उसके साथ पढ़ने वाले उसके दोस्तों ने उसे संभालने और स्कूल में ले जाने की कोशिश की तो वह बिफर गई। नाराज भी इस कदर हुई कि दोस्तों को ही गाली-गलौज कर झगड़ने लगी।

स्कूल ड्रेस में नाबालिग छात्रा

सीएम राइज हायर सेकेंड्री स्कूल सिगौंद की छात्रा का स्कूली ड्रेस में शराब पीकर सड़क पर घूमने का वीडियो वायरल होते ही स्कूल प्रबंधन से लेकर जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं छात्रा के परिजनों का कहना है कि छात्रा जब घर से स्कूल के लिए निकली थी, तब सामान्य थी। स्कूल पहुंचने के कुछ घंटों बाद अचानक वह नशे में कैसे आ गई, ये समझ नहीं आ रहा है। क्या स्कूल में ही किसी सहपाठी ने उसे धोखे से शराब पिलाई या फिर उसने खुद से कहीं से शराब लेकर पी यह स्पष्ट नहीं हो पाया।

जांच में जुटे शिक्षाधिकारी

सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक जब जबावदेह अधिकारियों से इस मामले में जानकारी ली गई, तो वह भी पहले तो अनभिज्ञता जताकर पल्ला झाड़ते नजर आए। हालांकि, जिले के शिक्षा अधिकारी अब वीडियो के वायरल होने पर इतना जरूर कह रहे है कि छात्रा के शराब पीने एवं नशे में आने का मामला गंभीर है। नाबालिग छात्रा के पास शराब कैसे पहुंची, इसकी जानकारी स्कूल प्राचार्य से ली जाएगी। वहीं, छात्रा से भी जानकारी जुटाई जाएगी और इस मामले में जो भी जिम्मेदार होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

MP Kisan Protest: लहसुन की महंगाई से आम आदमी परेशान, किसानों ने भी किया विरोध प्रदर्शन

MP Assembly Winter Session: कांग्रेस विधायकों का हंगामा, हाथ में केतली और गले में शराब की बोतल लटका कर पहुंचे विधानसभा

Tags :

.