Umaria Badminton Court: इकलौते बैडमिंटन कोर्ट में रखी दवाइयां कबाड़, खिलाड़ी परेशान, एक-दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे अफसर

 Umaria Badminton Court: उमरिया के अमर शहीद स्टेडियम में बने बैडमिंटन कोर्ट को स्वास्थ्य महकमे ने अघोषित रूप से गोदाम बनाया हुआ है।
umaria badminton court  इकलौते बैडमिंटन कोर्ट में रखी दवाइयां कबाड़  खिलाड़ी परेशान  एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे अफसर

Umaria Badminton Court: उमरिया। जिला मुख्यालय के अमर शहीद स्टेडियम में बने बैडमिंटन कोर्ट को स्वास्थ्य महकमे ने अघोषित रूप से गोदाम बनाया हुआ है, जिससे यहां होने वाली खेल गतिविधियां प्रभावित हैं। लेकिन, जिम्मेदार अफसर एक-दूसरे को जिम्मेदार बताकर अपनी जवाबदेही से पल्ला झाड़ने में लगे हैं। कोरोना काल के समय स्वास्थ्य महकमे को तत्कालीन अफसरों ने यहां दवाइयां रखने की अनुमति दी थी लेकिन उसके बाद से उसे खाली करने की बजाय स्वास्थ्य विभाग ने कबाड़खाना बना लिया।

खिलाड़ियों को खेलने नहीं मिल रही जगह

चार साल से बैडमिंटन खिलाड़ी खेल के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं लेकिन कोई जिम्मेदार इसे खाली कराने में आगे नहीं आया। खिलाड़ियों के आग्रह पर नगरपालिका ने पत्र व्यवहार तो किया लेकिन स्वास्थ्य महकमे ने उसकी अनदेखी कर दी। अब आलम यह है कि स्वास्थ्य विभाग का कबाड़खाना बना बैडमिंटन कोर्ट अब खुद कबाड़ हो चला है। ऐसे में अहम सवाल यह है कि खिलाड़ियों को हतोत्साहित करती ये घोर लापरवाही क्यों, आखिर क्यों जिले के जिम्मेदारों को बैडमिंटन जैसे महत्वपूर्ण खेल की दुर्दशा समझ में नहीं आती?

उमरिया में किसान आंदोलन के रास्ते पर

उमरिया जिले के मानपुर ब्लाक अंतर्गत धान खरीदी ना होने के कारण उमरिया कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान अब आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर हो गए हैं। जहां धान खरीदी केंद्र खोला जाना था अब वहां धान खरीदी ना होने के कारण किसान परेशान नजर आ रहे हैं। किसानों ने कलेक्टर से मांग की है कि हमारे यहां भी धान खरीदी केंद्र खोले जाएं नहीं तो हम आंदोलन की राय पर चले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Bargi Picnic News: पिकनिक मनाकर लौट रहे युवक-युवती नहर में गिरे, युवती की मौत

यह भी पढ़ें: Land Dispute Fight: खूनी संघर्ष में बदला पारिवारिक जमीनी विवाद, गोली लगने से एक की मौत

Tags :

.