मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dumna Airport Jabalpur: डुमना एयरपोर्ट पर कार के ऊपर गिरा छत का हिस्सा, बुरी तरह छतिग्रस्त हुई गाड़ी, जानें पूरा मामला...

Dumna Airport Jabalpur: जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग की छत का छज्जा अचानक से टूट कर गिर गया। जहां छत का टूटा हुआ हिस्सा गिरा वहां पर एक पैसेंजर की कार खड़ी थी। कार पर गिरे छत के...
05:02 PM Jun 27, 2024 IST | Pushpendra

Dumna Airport Jabalpur: जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग की छत का छज्जा अचानक से टूट कर गिर गया। जहां छत का टूटा हुआ हिस्सा गिरा वहां पर एक पैसेंजर की कार खड़ी थी। कार पर गिरे छत के मलबे से गाड़ी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई।

हाल ही में हुआ था लोकार्पण

बता दें कि इस एयरपोर्ट का लोकार्पण हाल ही में हुआ था। इस एयरपोर्ट पर हुए विस्तार में लगभग 450 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। हादसा सुबह के वक्त हुआ बताया जा रहा है। बारिश के कारण पैसेंजर ने अपनी गाड़ी को टर्मिनल भवन के पोर्च पर खड़ा कर दिया था।

पानी की निकासी नहीं होने से हुआ हादसा

हादसा किस वजह से हुआ इसकी वजह भी सामने आई है। बारिश का पानी निकासी नहीं होने से लोहे से बनी केएनओपी पर वजन पड़ गया। भार पड़ने से केएनओपी का हिस्सा टूटकर नीचे खड़ी कार पर जा गिरा। कार बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है। गनीमत रही कि कार के अंदर कोई नहीं बैठा था। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। बता दें कि कार किसी अधिकारी की बताई ज रही है।

इस मामले में लोक निर्माण मंत्री का कहना है कि उनके संज्ञान में यह घटना आई है। इस मामले की जांच की जाएगी और दोबारा ऐसा नहीं हो इसका ध्यान रखा जाएगा। फिलहाल एयरपोर्ट पर संबंधित अधिकारी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Amarwara By-Election: कमलेश शाह ने क्यों छोड़ी कांग्रेस, पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने बताई अहम वजह

Tags :
Dumna Airport JabalpurDumna NewsJabalpur newsLatest NewsMP newsmp news updatesTrending NewsVideoViralViral Post

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article