Durgadas Uikey News: दुर्गादास उइके टीचर की बेटी को ही दे बैठे थे दिल, MP First से खास बातचीत में परिजनों ने खोले कई राज

Durgadas Uikey News: बैतूल। हाल ही में लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद बैतूल से जीते सांसद दुर्गादास उइके को मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री बनाया गया। उन्होंने 9 जून को मंत्री पद की शपथ ली। उइके आदिवासी पृष्ठभूमि से आते...
durgadas uikey news  दुर्गादास उइके टीचर की बेटी को ही दे बैठे थे दिल  mp first से खास बातचीत में परिजनों ने खोले कई राज

Durgadas Uikey News: बैतूल। हाल ही में लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद बैतूल से जीते सांसद दुर्गादास उइके को मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री बनाया गया। उन्होंने 9 जून को मंत्री पद की शपथ ली। उइके आदिवासी पृष्ठभूमि से आते हैं और उन्हें क्षेत्र की जनता का भी अच्छा खासा समर्थन मिलता रहा।

दुर्गादास उइके के शपथ लेने के बाद MPFirst की टीम उनके घर पहुंची। यहां पर परिजनों और उनके खास मित्रों से बातचीत करने पर कई सीक्रेट बातों का पता चला। एमपी फर्स्ट से बातचीत में उनके मित्र हीरेंद्र शर्मा ने बताया कि उनका जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा है।

टीचर की बेटी से हुआ प्यार

दुर्गादास उइके जब कॉलेज में पढ़ते थे तब उन्हें पढ़ाने वाली टीचर की बेटी से ही प्यार हो गया। उनकी सास बताती हैं कि वे उनके पास ही पढ़ते थे और फिर उइके की भी टीचर की जॉब लग गई। उनकी टीचर ने भी अपनी बेटी की शादी दुर्गादास उइके के साथ कर दी। मंत्री बनने के बाद उनका परिवार काफी खुश है।

ऐसे तय हुआ स्कूल से संसद तक का सफर

उनके मित्र हीरेंद्र ने बताया कि वे करीब 30 सालों से उइके के साथ हैं। उइके गायत्री के साधक हैं और आज भी वे तीन से चार घंटे तक पूजा-पाठ करते हैं। वे रोज यज्ञ करते हैं और जनमानस के प्रिय नेता भी हैं। वहीं, उनकी बेटी ने बताया कि राजनीति में व्यस्त रहने के बाद भी वे परिवार को बाकायदा समय देते हैं। साथ बैठकर खाना खाते हैं। उनका जीवन काफी संघर्ष से भरा रहा।

अगर बात पिछले 30 सालों की की जाए तो बैतूल विधानसभा और लोकसभा पर भाजपा का कब्जा रहा है। हालांकि, भाजपा ने न तो राज्य सरकार में किसी विधायक को मंत्री पद दिया और न ही केंद्र सरकार ने लोकसभा सांसद को। यह पहला मौका है जब दूसरी बार अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दुर्गादास उइके 3 लाख 79000 मतों से विजयी हुए।

उधर, दुर्गादास मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर रहे थे तो इधर, उनके परिजनों में खुशी का माहौल देखने को मिला। साथ ही राजनीतिक सहयोगियों में भी काफी खुशी देखने को मिल रही है।

क्षेत्र के सभी लोगों का मानना है कि डबल इंजन की सरकार से बैतूल लोकसभा संसदीय क्षेत्र में निरंतर विकास होता रहेगा। अब देखना होगा कि उन्हें कौन सा मंत्रालय सौंपा जाता है?

यह भी पढ़ें : MP Ministers in Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट में एमपी के 5 मंत्री, जानिए आज प्रदेश में क्या खास होने वाला है?

जानें उइके का सियासी सफर

दुर्गादास उईके ने कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम को बैतूल सीट से 3 लाख से अधिक वोटों से हराया। बैतूल में बंपर जीत के बाद उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी गई।

यह भी पढ़ें :Sagar News : गुटखे से इस फसल के अस्तित्व पर बना खतरा, खत्म न हो जाए सालों पुरानी विरासत

उइके ने बैतूल से भारतीय जनता पार्टी से 2019 और 2024 लोकसभा सीट पर जीत हासिल की। इनको हिन्दी, मराठी, गौंडी एवं कोरकू भाषा का अच्छा ज्ञान है।

यह भी पढ़ें: Portable AC : सागर में प्रोफेसर ने बनाया पोर्टेबल AC ,कीमत जानकर आप हो जाएंगे हैरान, बिजली बिल का टेंशन खत्म

Tags :

.