मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Durgadas Uikey News: जीत के बाद किसानों के मुद्दे पर क्या बोले दुर्गादास उइके, शिक्षा के क्षेत्र में होगा नवाचार?

Durgadas Uikey News: बैतूल। हाल ही में देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। 4 जून को आए रिजल्ट ने पूरे देश को चौंका दिया है। एक तरफ जहां यूपी और राजस्थान ने बीजेपी को झटका दिया वहीं मध्य प्रदेश...
08:26 PM Jun 06, 2024 IST | Pushpendra

Durgadas Uikey News: बैतूल। हाल ही में देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। 4 जून को आए रिजल्ट ने पूरे देश को चौंका दिया है। एक तरफ जहां यूपी और राजस्थान ने बीजेपी को झटका दिया वहीं मध्य प्रदेश के रिजल्ट ने सभी को हैरान कर दिया। प्रदेश की 29 में से 29 लोकसभा सीटों बीजेपी ने कब्जा कर लिया। हॉट सीट रही छिंदवाड़ा भी अब बीजेपी के पाले में है। सांसद रहे दुर्गादास उइके ने अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए प्रदेश में 13 वे नंबर पर आकर बड़ी जीत दर्ज कर ली।

सरकारी योजनाओं से मिलेगा लाभ

जीत के बाद दुर्गादास उइके ने MPFirst से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपेंगे वे (Durgadas Uikey News) उसे पूरे मन से करने में लग जाएंगे। वे क्षेत्र की जनता के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और कृषि के क्षेत्र में जरूरी काम करने के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे निश्चित तौर पर केंद्र और राज्य की सरकारी योजनाओं को लाकर क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ा आयाम लाएंगे।

वहीं, शिक्षा के सवाल पर दुर्गादास उइके (Durgadas Uikey News) ने कहा कि प्रदेश और हमारे लोकसभा क्षेत्र में कई कॉलेजों को ओपन किया गया है। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में और जो भी नए विकल्प होंगे उन्हें पूरा किया जाएगा। शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा।

बचे हुए कामों को पूरा किया जाएगा

दुर्गादास उइके ने कहा कि मेरे पिछले कार्यकाल में लगभग सारे कामों को पूरा कर लिया गया है। इस कार्यकाल में हमारे जो भी काम बचे हुए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। उइके (Durgadas Uikey News) ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश को नई ऊचाइयां मिली हैं। केंद्र में हमारी सरकार का गठन होने के बाद बैतूल, हरदा और हरसूद लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरदा, कृषि में सिंचाई की दृष्टि से पहले नंबर पर आया है। इसके अलावा हम किसानों से जुड़ी अन्य परेशानियों को भी दूर करने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने जीत के लिए क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें: Shivraj Sigh Chauhan PM Material शिवराज सिंह चौहान को पीएम बनाने की बढ़ी मांग , कांग्रेस नेताओं ने कहा चौहान बनें प्रधानमंत्री

Tags :
Betul newsBreaking NewsDurgadas Uikey NewsLatest NewsLoksabha Result MPMP News in HindiTrending Newsदुर्गादास उइके

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article