E-Office System: अब मंत्रालय और विभागों में सारे काम होंगे ऑनलाइन, 31 मार्च तक जिला लेवल पर काम हो जाएगा चालू

E-Office System: भोपाल। नए साल पर सीएम मोहन यादव ने ई-ऑफिस की शुरूआत करके लोगों को एक मैसेज दिया था कि आगे आने वाले वक्त में अब डिजिटली रूप से ही काम होगा।
e office system  अब मंत्रालय और विभागों में सारे काम होंगे ऑनलाइन  31 मार्च तक जिला लेवल पर काम हो जाएगा चालू

E-Office System: भोपाल। नए साल पर सीएम मोहन यादव ने ई-ऑफिस की शुरूआत करके लोगों को एक मैसेज दिया था कि आगे आने वाले वक्त में अब डिजिटली रूप से ही काम होगा। मंत्रालय में भले ही पूरी तरह से ई-ऑफिस सिस्टम को अभी लागू नहीं किया हो लेकिन 31 जनवरी तक इसे विभागाध्यक्ष कार्यालयों में लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद 31 मार्च तक यह व्यवस्था जिला कार्यालयों में लागू की जाएगी।

ई-ऑफिस सिस्टम से होगा काम

जानकारी के मुताबिक, मुख्य सचिव कार्यालय ने भौतिक रूप से फाइलों को लेना बंद कर दिया। मंत्रालय में धीरे-धीरे ई-ऑफिस व्यवस्था लागू कर दी गई। मुख्यमंत्री कार्यालय में भी फाइलें इसी माध्यम से बढ़ाई जा रही हैं लेकिन अभी व्यवस्था पूरी तरह नहीं बन पाई है। महत्वपूर्ण फाइलों को भौतिक रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है। हालांकि, मुख्य सचिव कार्यालय केवल ई-ऑफिस प्रणाली से आने वाली फाइलों को ही ले रहा है। वित्त विभाग भी बजट के सभी प्रस्ताव ऑनलाइन ही स्वीकार कर रहा है।

ई-ऑफिस के लिए तकनीकी सहायता

सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी डिपार्टमेंटों को निर्देश दिए कि अगर ई-ऑफिस के जरिए काम करने में कोई परेशानी आती है, तो इसके लिए बाकायदा ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही तकनीकी हेल्प भी प्रोवाइड की जाएगी। बता दें कि अभी विभागों में काम भौतिक रूप से किए जा रहे हैं। धीरे-धीरे सब ऑनलाइन होने वाला है। 31 जनवरी 2025 तक वहां भी ई-ऑफिस प्रणाली लागू कर दी जाएगी। 31 मार्च तक सभी जिला कार्यालयों में यह सिस्टम लागू हो जाएगा। इस नई प्रणाली से कई लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: नाम बदलकर और सस्ता सामान देकर हिंदू युवतियों से करता था दोस्ती, बजरंग दल के हत्थे चढ़ा आरोपी

Gwalior Crime News: महिला से दुष्कर्म कर बेटी को भेजे अश्लील वीडियो-फोटो, आरोपी कर रहा ब्लैकमेल

Tags :

.