मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Earthquake in Khandwa: मध्य प्रदेश के खंडवा में भूकंप के लगे जोरदार झटके, डरकर घरों से बाहर निकले लोग,

Earthquake in Khandwa: खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में शुक्रवार सुबह भूकंप के जोरदार हटके महसूस हुए है। जिसकी दहशत में लोग घरों के बाहर कॉलोनी के ग्राउंड और सड़क में निकल आएं। प्रशासन ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप...
02:38 PM Jun 21, 2024 IST | Prashant Dixit

Earthquake in Khandwa: खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में शुक्रवार सुबह भूकंप के जोरदार हटके महसूस हुए है। जिसकी दहशत में लोग घरों के बाहर कॉलोनी के ग्राउंड और सड़क में निकल आएं। प्रशासन ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। भूकंप के झटके शुक्रवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर महसूस किए गए। इस दौरान किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

खंडवा में पहले भूकंप आएं

जहां लोगों ने कहा कि उन्हें भूकंप के झटके महसूस हुए, अचानक धरती हिलने लगी, ज्यादातर लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए, सभी एक साथ बाहर आकर मैदान में इकट्ठे हो गए। इससे पहले भी खंडवा में पहले भूकंप आया था। इस बार भूकंप से किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। इसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।कई इलाकों में लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए।

क्यों आता है भूकंप

भूकंप तभी आता है जब उस जगह के ठीक नीचे प्लेटों में हलचल होती है। इस हलचल से ऊर्जा बाहर निकलती है। जमीन के नीचे प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं। जिस जगह से टकराती हैं, उस जगह को फॉल्ट लाइन कहते हैं। इन प्लेटों के बार-बार टकराने से कोने मुड़ जाते हैं। दबाव बढ़ने पर प्लेट्स टूट जाती हैं। इसके नीचे ऊर्जा होती है, वह बाहर आने का रास्ता खोजती हैं, इस उथल पुथल से भूकंप आता है।

कैसे बचें भूकंप से

भूकंप आने पर दफ्तर या बंद बिल्डिंग से बाहर आकर रोड पर या खुले क्षेत्र (Earthquake in Khandwa) में खड़े हो जाएं। इस दौरान लिफ्ट का इस्‍तेमाल बिल्कुल न करें। घर में गैस सिलेंडर और बिजली का मैन स्विच ऑफ कर दे। इस दौरान न तो वाहन चलाएं, न ही वाहनों मे यात्रा करें। किसी गहराई वाले स्थान, कुएं, तालाब, नदी, समुद्र और कमजोर और पुराने घर के पास खड़े (Earthquake in Khandwa) न हों।

यह भी पढ़े: श्रीनगर में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा योग दिवस

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने योग दिवस की पूर्व संध्या पर किया शीर्षासन...

Tags :
EarthquakeEarthquake in KhandwaEarthquake KhandwaKhandwaखंडवाखंडवा में भूकंपखंडवा मेें भूकंप आयाभूकंप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article