Earthquake in Seoni: सिवनी में फिर हिली धरती, भूकंप के झटके महसूस होने पर घरों से बाहर निकले लोग
Earthquake in Seoni सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में रविवार (20 अक्टूबर) देर रात 11:48 बजे भूकंप के झटके (Earthquake tremors in Seoni at midnight) महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग घबरा के घरों से से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई है। राहत की बात यह है कि भूकंप से किसी तरह की किसी जान-माल की हानि की सूचना नहीं है।
सिवनी में फिर हिली धरती
भूकंप के झटके सिवनी जिले के अधिकांश हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग घबरा गए। देर रात होने के बावजूद आनन-फानन में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप का केंद्र सिवनी के आस-पास के इलाकों में था, जबकि भूकंप (Earthquake in Seoni) का केंद्र सतह से 5 किलोमीटर गहराई में बताया जा रहा है। फिलहाल, भूकंप से कहीं किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
सितंबर में भी हिली थी धरती
बता दें कि, पिछले महीने 1 सितंबर और 2 सितंबर को सिवनी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि, भूकंप का केंद्र आमा झिरिया गांव होने के चलते लोगों को पता नहीं चल पाया था। लगातार 2 दिन महसूस किए गए भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई थी। सितंबर में भी भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए थे। राहत की बात यह रही कि उस समय भी कोई भारी नुकसान नहीं हुआ था।
लगातार भूकंप के झटके आने से दहशत में लोग
बता दें कि सिवनी जिला मुख्यालय सहित आसपास क्षेत्र में पिछले 4 साल से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। पिछले चार साल में करीब 50 से अधिक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार भविष्य में रिक्टर स्केल पर ढाई से तीन तीव्रता के भूकंप आने की भी संभावना है। हालांकि, दिल्ली से विशेषज्ञों की टीम 2 बार सिवनी जिले का दौरा कर चुकी है। वहीं, भूकंप की घटनाओं का सटीक अध्ययन करने के लिए सिवनी में 4 जगहों पर भूकंप मापी वैद्य शाला भी बनाई गई है, ताकि सही से अध्ययन हो सके।
ये भी पढ़ें: Bhind News: संयुक्त कलेक्टर लिखी गाड़ी ने युवक को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल
ये भी पढ़ें: Indore Airport Bomb News: इंदौर एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था