RTO पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा चढ़ा ED के हत्थे, चेतन गौर और शरद जायसवाल भी सेंट्रल जेल से गिरफ्तार, अब उगलेंगे राज!
ED Arrested Saurabh Sharma भोपाल: मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग से अकूत संपत्ति बटोरने वाला धनकुबेर सौरभ शर्मा ED की गिरफ्त में है। सौरभ शर्मा के राजदार साथी चेतन गौर और शरद जायसवाल को भी ED ने गिरफ्तार किया है। विशेष न्यायाधीश ED संतोष कुमार कोल ने ED की याचिका पर प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। केंद्रीय जेल अधीक्षक के निर्देश पर तीनों को कोर्ट में पेश किया गया।
सौरभ शर्मा और उसके राजदार से ED उगलवाएगी राज!
बता दें कि, ED के अधिकारियों ने सोमवार (10 फरवरी) को इस संदर्भ की याचिका कोर्ट में पेश की थी। इसमें कहा गया था कि आरोपी केंद्रीय जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। विभाग ने विशेष कोर्ट में उनसे पूछताछ करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी कर केंद्रीय जेल अधीक्षक को उन्हें कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सौरभ शर्मा (ED Arrested Saurabh Sharma) समेत तीनों आरोपियों को ED ने भोपाल की विशेष अदालत में पेश किया। फिलहाल ईडी की टीम ने सौरभ शर्मा और उसके राजदारों को जेल से गिरफ्तार कर लिया है।
#SaurabhSharma : RTO पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को ED ने किया गिरफ्तार, अब राजदार उगलेंगे राज
मध्य प्रदेश RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और उसके साथियों को ईडी ने जेल से गिरफ्तार कर लिया है। ED की टीम राजदारों से राज उगलवाने के लिए पूछताछ में जुटी है।@dir_ed… pic.twitter.com/YWsHO2oDh2— MP First (@MPfirstofficial) February 11, 2025
कई दिग्गज नेताओं के नाम आ सकते हैं सामने!
जानकारी के अनुसार, आरटीओ के पूर्व करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा (Ex RTO Constable Saurabh Sharma) के मामले में कई दिग्गज नेताओं के नाम सामने आ सकते हैं। यही वजह है कि इस मामले में राजनीति भी खूब हो रही है। माना जा रहा है कि ED की रिमांड के दौरान हैरान करने वाले कई खुलासे हो सकते हैं। यह वजह है कि अब ईडी की टीम सौरभ शर्मा से पूछताछ की तैयारी में जुट गई है।
लावारिस कार में मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश किसका ?
बता दें कि, सौरभ शर्मा मामले की जांच तीन अलग-अलग विभाग की टीमें कर रही हैं। इनमें लोकायुक्त, ईडी और आयकर विभाग की टीम शामिल हैं। पिछले दिनों लोकायुक्त ने इन्हें रिमांड पर लिया था। 7 दिन के रिमांड के बाद कोर्ट में पेश सौरभ और उसके राजदारों को 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, तब से तीनों केंद्रीय जेल में हैं। तीनों एजेंसियों की जांच में सौरभ शर्मा के पास अकूत संपत्ति और काली कमाई का खुलासा हुआ था।
(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Saurabh Sharma MP: धनकुबेर सौरभ शर्मा की सभी प्रोपर्टीज की होगी जांच, लोकायुक्त ने मांगा रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: चीन से जुड़े ग्वालियर डिजिटल अरेस्ट कांड के तार, BSF इंस्पेक्टर को 32 दिन घर में कैद कर की थी 71 लाख की ठगी