मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ED Raid in Vidisha: विदिशा में हीरा कारोबारी पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 5 साल में तीसरा छापा

ED Raid in Vidisha: मध्य प्रदेश के विदिशा में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने एक बड़े हीरा कारोबारी परिवार के घर छापा मारा। इन हीरा कारोबारियों के सौरभ जौहरी (Saurabh Jauhari) और गौरव जौहरी (Gaurav Jauhari) बताए जा रहगे...
03:08 PM Jun 28, 2024 IST | Manoj Kumar Sharma

ED Raid in Vidisha: मध्य प्रदेश के विदिशा में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने एक बड़े हीरा कारोबारी परिवार के घर छापा मारा। इन हीरा कारोबारियों के सौरभ जौहरी (Saurabh Jauhari) और गौरव जौहरी (Gaurav Jauhari) बताए जा रहगे हैं। इन दोनों का कारोबार कोलकाता तक फैला हुआ है। फिलहाल यह कार्रवाई लंबी चलने की उम्मीद नजर आ रही है। आइए इस खबर पर नजर डालते हैं।

पांच साल में तीसरा छापा

जौहरी ब्रदर्स लंबे समय से ईडी की नजरों में खटक रहे हैं। पिछले पांच साल में इन दोनों पर यह ईडी की तीसरी कार्रवाई हुई है। शुक्रवार को ईडी की चार गाड़ियों में इस कारोबारी परिवार के घर पहुंची। घर पहुंचते ही ईडी टीम ने गेट लॉक कर दिया और परिवार को सभी सदस्यों के फोन भी कब्जे में ले लिए।

विदिशा के अलावा कोलकाता में भी फैला है कारोबार

जौहरी ब्रदर्स का कारोबार विदिशा के अलावा कोलकाता में भी फैला हुआ है। कोलकाता में इन दोनों का सिक्का और भी चलता है। तभी तो इंदौर के अलावा कोलकाता से भी ईडी के अधिकारी छापेमारी के लिए पहुंचे।

बड़ी काली कमाई उजागर होने की उम्मीद

ईडी की इस कार्रवाई में बड़ी काली कमाई उजागर हो सकती है। ईडी लंबे समय से इन दोनों पर करीब से नजर रखे हुए थी। हालांकि, कैमरे के सामने ईडी ने इस मामले में फिलहाल कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है। ईडी की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी छापेमारी के दौरान उपस्थित है।

यह भी पढ़ें: 

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में 14 IAS अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी

Freebies Scheme in MP: फ्रीबीज के चक्कर में बुरी फंसी मध्य प्रदेश सरकार, लगातार बढ़ कर्ज का बोझ

Madhya Pradesh Monsoon: मध्य प्रदेश में बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत, जगह-जगह जल भराव

Tags :
ED RaidEnforcement DirectorateMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP newsVidisha newsईडी रेडप्रवर्तन निदेशालयमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजविदिशा न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article