ED Raids Ashta: सीहोर के आष्टा में मनोज परमार के घर ED का छापा, किसी को नहीं लगी भनक
ED Raids Ashta: सीहोर। पूर्व में सीबीआई ने पीएनबी के ब्रांच मैनेजर मार्क पायस करारी और मनोज परमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। ईडी ने सीबीआई भोपाल द्वारा दायर सीट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। मामले में जांच से पता चला कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत ऋण के रूप में 6 करोड़ की राशि ली गई थी लेकिन इसे डायवर्ट कर दिया गया और गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया।
रेड मची खलबली
Ed को जांच के दौरान बैंक खातों के विश्लेषण से पता चला कि बैंक की धनराशि को विभिन्न फर्मो में स्थानांतरित कर दिया गया और बाद में इसे गलत तरीके से निकाल लिया गया। शाम 7 दिसंबर को ईडी द्वारा प्रेस रिलीज कर उक्त कार्रवाई की जानकारी दी गई। ईडी के अभी तक की कार्रवाई में तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज एवं चल-अचल संपत्तियों का विवरण मिला। पुलिस ने इन दस्तावेजों को जप्त कर लिया। जैसे ही ईडी की कार्रवाई हुई आरोपी के घर पर हड़कंप सा मच गया।
बैंक खाते हुए फ्रीज
बता दें कि आरोपियों के 3.5 लाख रूपए का बैंक बैलेंस फ्रीज कर दिया गया। आरोपियों के ठिकाने पर छापा पड़ते ही आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए। काफी देर तक यह कार्रवाई होती रही और फिर बाद में ईडी ने पूरे मामले को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मीडिया को जानकारी दी। फिलहाल, इस घोटाले में आगे की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें: