Gwalior : 'मेरे मकान को अवैध बताकर तोड़ने की कोशिश हो रही'- कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह, विधायक अंबरीश पर क्या बोले?
Gwalior Political News : ग्वालियर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डॉ.गोविंद सिंह ने अपने लहार वाले मकान पर कार्रवाई को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा कि विधायक अंबरीश शर्मा और भिंड प्रशासन पूर्वाग्रह की वजह से ऐसी कार्रवाई कर रहा है।
'मेरा मकान वैध, तोड़ने की कोशिश गलत'
कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह का कहना है- मकान पूरी तरह वैध है। फिर भी उसे सरकारी जमीन पर बना बताकर तोड़ने की कोशिश की जा रही है। विधायक अंबरीश शर्मा और भिंड जिला प्रशासन उनके खिलाफ पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर कार्रवाई कर रहे हैं। मकान पूरी तरह से वैध है। लहार में जिस कोठी को सरकारी जमीन पर बना बता कर तोड़ने की कोशिश की जा रही है, वह पूरी तरह गलत है।
‘विशेषज्ञों की रिपोर्ट भी नहीं मान रहा प्रशासन’
गोविंद सिंह ने कहा कि उनके मकान की तीन रजिस्ट्रियां हैं, जो समय समय पर अलग-अलग लोगों से अपने भाइयों के नाम करवाई हैं। अब भिंड जिला प्रशासन पहले भेजी गई विशेषज्ञों की टीम की रिपोर्ट को भी मानने से इनकार कर रहा है। वह जबरन उनके मकान को शासकीय भूमि पर निर्मित होने का झूठा आरोप लगा रहा है।(Gwalior Political News)
राजनीतिक हत्या करने की कोशिश- गोविंद सिंह
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह का कहना है कि उनके पास पहले भेजी गई प्रशासन की टीम का लिखित पत्र भी है, जिसमें उनकी बिल्डिंग को वैध बताया गया है। गोविंद सिंह ने रविवार शाम कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार, सुरेश राजे, साहब सिंह गुर्जर और पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह की मौजूदगी में यह बात कही। उन्होंने कहा कि शनिवार को पुलिस उनके घर बिना वारंट घुसी और अभद्रता की। मेरी राजनीतिक हत्या की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Rewa News: रीवा में दो महिलाओं को जमीन में जिंदा दफनाने की कोशिश, डंपर जब्त और एक आरोपी गिरफ्तार!
यह भी पढ़ें : Ujjain Nameplate Controversy: उज्जैन में भोजनालयों के बाहर नाम और मोबाइल नंबर लिखने के आदेश, जुर्माने का भी प्रावधान