Ek Ped Maa Ke Naam: इंदौर में एक पौधा मां के नाम अभियान की शुरुआत, लगाए जाएंगे 51 लाख पौधे
Ek Ped Maa Ke Naam Campaign इंदौर: पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इंदौर में एक पौधा मां के नाम अभियान की शुरुआत हो गई है। इस अभियान के तहत इंदौर में 51 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इस कड़ी में इंदौर में आज (मंगलवार, 9 जुलाई) सवा लाख पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में भाग लेने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी इंदौर आए और उन्होंने भी जमकर इंदौर के पौधरोपण अभियान की तारीफ की।
इंदौर में एक पौधा मां के नाम अभियान की शुरुआत
इंदौर के बिजासन क्षेत्र में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी पहुंचे। इस दौरान ओम बिरला ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से देश की संस्कृति को आज दुनिया भर में फैलाया है। इसी कड़ी में आज एक बार फिर दुनिया भारत की ओर देख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस अभियान की शुरुआत की है, उस अभियान को सार्थक कर दिया है।"
Indore में एक पौधा मां के नाम Campaign की शुरुआत हुई। इस अभियान के तहत इंदौर में 51 लाख Plants लगाए जाएंगे। इसी कड़ी में Indore में आज सवा लाख पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में भाग लेने Lok Sabha speaker Om Birla भी इंदौर आए और उन्होंने भी इंदौर के पौधा रोपड़ की जमकर तारीफ की।… pic.twitter.com/FhlfwYAAn9
— MP First (@MPfirstofficial) July 9, 2024
पर्यावरण को लेकर भारत में विशेष मुहिम- ओम बिरला
कार्यक्रम में पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, "जी 20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को लेकर जिस तरह से एक योजना बनाई थी और तमाम देशों के सामने पर्यावरण को लेकर बात रखी थी। उस समय भी दुनिया भर के देशों ने पर्यावरण को लेकर चिंता जाहिर की थी। आज जिस तरह से दुनिया के सामने भारत ने पर्यावरण अवेयरनेस को लेकर जो अभियान शुरू किया है, उसे दुनिया देख रही है। निश्चित तौर पर पर्यावरण को लेकर एक बार फिर भारत पूरी दुनिया को एक अलग संदेश देगा।"
इंदौर प्रवास के दौरान पितरेश्वर हनुमान धाम में बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पवित्र स्थान पर जब भी आता हूँ हृदय में असीम शांति का अनुभव होता है। मंदिर परिसर में "एक पेड़ मां के नाम अभियान" के तहत पौधारोपण भी किया। अंजनिपुत्र सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है। pic.twitter.com/f6L3PHkK3i
— Om Birla (@ombirlakota) July 9, 2024
अभियान में सुमित्रा महाजन ने ये क्या कह दिया?
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी पहुंचीं। इंदौर नगर निगम के द्वारा 51 लाख पौधरोपण अभियान पर पिछले दिनों सुमित्रा महाजन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "अब मैं दादी बन चुकी हूं और दादी को मात्र विभिन्न तरह के कार्यक्रमों पर निगरानी करने की जवाबदेही रहती है। यदि अच्छा काम हो रहा है तो उसके लिए सभी को बधाई।"
अभियान से समाज को जोड़ने का प्रयास
कार्यक्रम में शामिल (Ek Ped Maa Ke Naam) नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी पौधरोपण अभियान के बारे में कहा, "हमारा काम सिर्फ सिर्फ पौधरोपण करना ही नहीं है बल्कि प्रत्येक समाज को भी इस अभियान से जोड़ना है। उनके माध्यम से जो भी पौधरोपण किया जाएगा, उनको सजाने के लिए एक निश्चित धनराशि भी देने की योजना बनाई जा रही है। ताकि सही तरीके से पौधों देखभाल हो सके।"
एक बार फिर से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में इंदौर
इंदौर में आने वाले दिनों में इसी तरह के पौधरोपण कार्यक्रम (Ek Ped Maa Ke Naam Campaign Indore) में भाग लेने के लिए गृहमंत्री अमित शाह भी आने वाले हैं। उसको लेकर भी कई तरह की तैयारी प्रशासन ने अपने स्तर पर की हुई है। पौधरोपण को लेकर इंदौर एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की बात कर रहा है।
ये भी पढ़ें: Betul : राधा रानी के बाद अब मां ताप्ती से भी माफी मांगेंगे पं. प्रदीप मिश्रा ? विवादित टिप्पणी को लेकर बढ़ा विवाद
ये भी पढ़ें: Congress Meeting: कांग्रेस का हार पर मंथन, जीतू पटवारी को मिला जीवनदान, कमलनाथ हुए कमजोर