मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Electric Bus in Indore: इंदौर में पहली बार चलेगी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस, ट्रैफिक और पॉल्यूशन से भी मिलेगा छुटकारा

Electric Bus in Indore: इंदौर। शहर में बढ़ते यातायात और प्रदूषण को देखते हुए इंदौर नगर निगम अलग-अलग तरह के जतन करने में जुटा हुआ है। अब इसी कड़ी में इंदौर में पहली इलेक्ट्रिकल डबल डेकर बस चलाई जाएगी। इस...
04:52 PM Oct 20, 2024 IST | Sandeep Mishra

Electric Bus in Indore: इंदौर। शहर में बढ़ते यातायात और प्रदूषण को देखते हुए इंदौर नगर निगम अलग-अलग तरह के जतन करने में जुटा हुआ है। अब इसी कड़ी में इंदौर में पहली इलेक्ट्रिकल डबल डेकर बस चलाई जाएगी। इस बस को सूरत से मंगाया गया है। जल्द ही यह इंदौर की सड़कों पर चलती हुई नजर आएगी। नई इलेक्ट्रिक बसों को लेकर इंदौर महापौर ने पिछले दिनों कार्य परिषद में एक बजट भी पास किया था। इसी के बाद इस बस को इंदौर में सड़क पर उतारा गया है।

बढ़ते ट्रैफिक और प्रदूषण को कम करेगी इलेक्ट्रिक बस

इंदौर काफी तेजी से बढ़ रहा है और यहां पर ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है। अतः दोनों समस्याओं के निदान करने को लेकर इंदौर नगर निगम अलग-अलग तरह के प्रयास करते हुए नजर आ रहा है। पिछले दिनों शहर में बढ़ते ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए इंदौर नगर निगम के महापौर के द्वारा शहर में डबल डेकर बस चलाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद कार्य परिषद में महापौर के द्वारा डबल डेकर बस (Double Decker Electric Bus in Indore) इंदौर में चलाने को लेकर एक बजट नोटिफिकेशन पास किया गया

बस में एक बार में बैठ सकेंगे 60 यात्री

बजट नोटिफिकेशन पास होते ही आज इंदौर में दो डबल डेकर बसें पहुंच चुकी हैं। आपको बता दें कि जो बसें आई हैं, उनमें एक बार में 60 यात्री सफर कर सकते हैं और इंदौर में इस तरह की डबल डेकर बस पहली बार चलेगी। इलेक्ट्रिक बसों को लेकर एक विशेष रोड मैप भी इंदौर नगर निगम द्वारा बनाया गया है। जिस बस को इंदौर नगर निगम के द्वारा खरीदा गया है, उसे विशेष तौर पर डिजाईन करवाया गया है।

2 करोड़ रुपए होगी एक बस की कीमत

बस मे यात्रियों की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है। नई इलेक्ट्रिक बस की हाइट तकरीबन 15 फीट है और एक बस की कीमत तकरीबन 2 करोड रुपए के आसपास आंकी जा रही है। आने वाले दिनों में और भी कई डबल डेकर बसों (Double Decker Electric Bus in Indore) को इंदौर शहर में चलने को लेकर इंदौर नगर निगम ने योजना बनाई है जो जल्द ही कार्यान्वित की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Indore Love Jihad: पुलिस को संप्रदाय विशेष के युवक के पास मिली फर्जी सीबीआई ऑफिसर की आईडी, जताई यह आशंका

Indore News: मिलावट के खिलाफ खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी, 100 किलो मावा और मिठाई पर कार्रवाई

MP Upchunav 2024: विजयपुर और बुधनी में आज से नामांकन शुरू, उपचुनावों की तैयारियों में जुटी भाजपा-कांग्रेस

Tags :
Double decker buselectric busElectric Bus in Indoreelectric vehiclesIndore city NewsIndore Latest NewsIndore NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article