मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Honey Trap Case: बिजली कर्मचारी हुआ हनीट्रेप का शिकार, गंदी फोटो खींच मांगे 6 लाख रूपए

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बिजली कर्मचारी को हनी ट्रेप में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।
02:07 PM Oct 27, 2024 IST | Suyash Sharma

Gwalior Honey Trap Case: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बिजली कर्मचारी को हनी ट्रेप में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके मोबाइल जप्त कर लिए। मोबाइल्स में कई लोगों की आपत्तिजनक फोटोज भी पुलिस को मिले हैं। पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही हैं।

ऐसे फंसाया विद्युत कर्मचारी को

अब तक मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर के भितरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बिजली कर्मचारी को एक महिला द्वारा कॉल करके बुलाया गया। जब वह बिजली कर्मचारी उस महिला से मिलने के लिए पहुंचा तो उसे महिला के द्वारा उसको अपने रूम के अंदर ले जाया गया और उसके बाद उसे कुछ अश्लील बातें करने लगे। इसके बाद महिला ने उसका गंदा वीडियो (Gwalior Honey Trap Case) बनाना शुरू कर दिया। इसी दौरान अचानक ही उसके दो साथी कमरे में आ धमके और कर्मचारी के साथ हाथापाई शुरू कर दी। उन लोगों ने विद्युत कर्मचारी की जेब में रखे 20 हजार रुपये भी निकाल लिए। साथ ही उस महिला के साथ उसकी अर्धनग्न फोटो दिखाकर 6 लाख रुपए की भी डिमांड की गई।

रेप का मामला दर्ज कराने की भी धमकी दी

बाद में भी बिजली कर्मचारी को महिला और उसके दो साथियों द्वारा लगातार डराया धमकाया जाता रहा और 6 लाख देने की मांग की गई। पैसे देने के लिए कर्मचारी को एक दिन का समय दिया गया। बिजली कर्मचारी जब डरा सहमा अपने घर पर पहुंचा तो उसके बाद भी उस महिला के फोन लगातार उसके मोबाइल पर आते रहे। महिला का कहना था कि यदि तुमने पैसे नहीं दिए तो मैं यह तुम्हारी वीडियो वायरल कर दूंगी और तुम्हारे ऊपर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दूंगी। घबराए हुए बिजली कर्मचारी ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को और अपने दोस्तों को दी। इसके बाद उनके परिजनों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उन्हें 4 लाख में पूरा मामला (Gwalior Honey Trap Case) तय करके मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही वह व्यक्ति पैसे लेने के लिए पहुंचा तो उसको पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने जब उसकी मोबाइल की तलाशी ली तो उसमें बहुत सारे लोगों के आपत्तिजनक वीडियो पुलिस को मिले।

महिला के साथियों ने ऐसे फंसाया कर्मचारी को

बिजली कर्मचारी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि महिला द्वारा उसको लगातार फोन किया जा रहे थे और उसको मिलने के लिए बुलाया जा रहा था। महिला के द्वारा उसको देर रात फोन करके मीठी-मीठी बातों में फंसाया जाता था। फोन पर युवती के द्वारा देर रात तक अश्लील बातें की जाती थी। लगातार बात करने के बाद उसको मिलने के लिए जोर दिया गया और उसको भितरवार से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर डबरा स्थित एक गांव में मिलने के लिए बुलाया। जब कर्मचारी वहां उससे मिलने पहुंचा तो वह अपने पास स्थित एक कमरे में उससे बात करने के लिए ले गई। कुछ देर बात करने के बाद महिला ने उसे कपड़े उतारने के लिए कहा और अचानक ही उसका वीडियो शूट करना शुरू कर दिया।

पुलिस को मोबाइल में मिले गंदे फोटोज

इसी बीच उसके दो अन्य साथी भी कमरे के अंदर आ गए और उसको धमकी देने लगे कि तुमने युवती के साथ गलत काम किया है। दोनों ने विद्युत कर्मचारी को धमकाया कि यदि तुमने इसकी एवज मे 6 लाख रूपये नहीं दिए तो तुम्हारे ऊपर बलात्कार की धारा लगवा कर थाने में FIR करवा देंगे। उनके परिवार के द्वारा उनके गैंग के एक व्यक्ति को पकड़ लेने के बाद उनके अन्य साथियों को भी कॉल करके पैसे वापस करने के लिए बुलाया गया। जैसे ही उसके अन्य साथी वहां पहुंचे तो उनको पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल को जब खंगाला गया तो उसमें कई सारे व्यक्तियों के आपत्तिजनक फोटो भी पुलिस को मिले हैं। पुलिस पूरी घटना की जांच-पड़ताल जांच कर रही है कि इसमें कौन-कौन और व्यक्ति सम्मिलित हो सकते हैं। उसके बाद पुलिस उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करेगी।

यह भी पढ़ें:

Harda Crime News: हरदा जिले में पिता का शव पेड़ पर लटका मिला, मासूम बेटियों के सिर पर भी थी चोट

Indore Rape News: सादिक शेख ने शादी का झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म, मारने की धमकी से डरी युवती ने दर्ज कराई एफआईआर

Gwalior Rape Case: एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस में फर्स्ट ईयर की छात्रा से सीनियर छात्र ने किया रेप, सहयोगी छात्रा ने दिया साथ

Tags :
gwalior city newsGwalior Crime NewsGwalior Honey Trap Casegwalior local newsGwalior newshoney trap newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP honey trap caseMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article