मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Electricity Bill Notice: बिजली बिल जमा करो नहीं तो गन का लाइसेंस होगा रद्द, मिनटों में भरे गए 41 लाख का बकाया

Electricity Bill Notice: ग्वालियर। चंबल की शान कही जाने वाली बंदूक पर अब बिजली कंपनी की नजर है। यही वजह है कि बिजली कंपनी जिला प्रशासन के साथ मिलकर लगभग शहर के 17 हजार लोगों को चिंहित किया है, जिन...
07:54 PM Sep 24, 2024 IST | Suyash Sharma

Electricity Bill Notice: ग्वालियर। चंबल की शान कही जाने वाली बंदूक पर अब बिजली कंपनी की नजर है। यही वजह है कि बिजली कंपनी जिला प्रशासन के साथ मिलकर लगभग शहर के 17 हजार लोगों को चिंहित किया है, जिन पर बिजली कंपनी का बिल बकाया है। जिन लोगों ने कई सालो से बिजली कंपनी का भुगतान नहीं किया। उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के नोटिस दिए जा रहे हैं। 17 हजार लोगों में से अब तक बिजली कंपनी कुल 13 सौ लोगों की ही पहचान कर सकी है।

नोटिस पहुंचते ही लाखों के बकाया जमा

कंपनी ने जिनके प्रॉपर एड्रेस या मोबाइल नंबर, कनेक्शन ट्रेस कर पाए उनको शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने का नोटिस भेजा गया। नोटिस मिलते ही बंदूक प्रेमियों ने शस्त्र लाइसेंस का नोटिस देखते ही बिजली कंपनी का बकाया बिल जमा करने ऑफिस पहुंचे। इससे यह तो साफ जाहिर हो रहा है कि ग्वालियर-चंबल अंचल की शान बंदूक के प्रति लोगों को कितना प्रेम है। जिन लोगों ने सालों से बिजली कंपनी का बकाया बिल जमा नहीं किया था और बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने का नोटिस मिलते ही लोगों ने लाखों रुपए के बड़े-बड़े अमाउंट एक झटके में जाकर जमा करा दिए।

शासन से मांगी लाइसेंस की सूची

इस मामले को लेकर जब विद्युत मंडल के शहरी महा प्रबंधक नितिन मांगलिक से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि शहर में ऐसे बकायादार जो शस्त्र लाइसेंस धारी हैं और उसी परिसर या घर में रह रहे हैं। जिस पर बकाया राशि है। उनके लाइसेंस निरस्त करने के लिए शासन से सूची मांगी गई थी। सूची मिलने के बाद बड़ी समस्या सामने आई है। जिनके सही पता और मोबाइल नंबर नहीं मिल रहे, उनसे राशि वसूल नहीं हो पा रही है। इस दौरान लगभग 600 लोगों पर राशि बकाया है। जिनको नोटिस जारी किए गए। अब तक लगभग 284 लोगों से लगभग 41 लाख रुपए की वसूली की जा सकी है।

बंदूक प्रेम के आगे बिल पड़ा फीका

इनमें कई बड़े बकाएदार भी शामिल हैं। लेकिन, यह बात भी सही है कि लोगों का बंदूक के प्रति प्रेम भी देखने को मिल रहा है। बंदूक प्रेम के आगे बिजली के बिल फीके पड़ते दिखाई दे रहे हैं। ग्वालियर के मुरार इलाके में रहने वाले रघुराज गौड़ ने बताया कि जैसे ही वह बिजली घर कुछ काम से गए और उन्होंने वहां जाकर देखा कि बिजली बिल जमा नहीं करने पर उनका शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने का नोटिस भेजा गया। इसके बाद वह तुरंत घर पहुंचे और एक लाख रुपए से अधिक का बिल जमा किया। अगर बिल जमा नहीं करते तो शायद उनका बंदूक का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाता। क्योंकि, यह बंदूक का लाइसेंस उन्होंने बड़ी मुश्किल से हासिल किया जिसे निरस्त होने से अच्छा है कि पहले ही बिल जमा करा दिया जाए।

 

Tags :
Bandook LicenceCancelElectricity Bill Noticegun license cancellation notice in gwaliorgun license holder pay electricity billGwalior newsgwalior news in hindigwalior people gun loveMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspay electricity bill for gun licencepower connection of gunएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़ग्वालियरबंदूक लाइसेंसबंदूक से प्रेमबिजली बिलबिजली बिल नहीं भरने पर बंदूक लाइसेंस रद्दमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article