मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Elephant Death in Shahdol: एमपी में फिर एक हाथी की मौत, वन विभाग ने साधी चुप्पी

बांधवगढ़ में 10 जंगली हाथियों की कोदो खाने से मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि अब फिर एक हाथी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।
08:45 PM Nov 29, 2024 IST | MP First

Elephant Death in Shahdol: शहडोल। जंगली जानवरों की सुरक्षा करने में वन विभाग नाकारा साबित हो रहा है। बीते दिनों बांधवगढ़ में 10 जंगली हाथियों की कोदो खाने से मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि अब फिर एक हाथी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। यह घटना शहडोल जिले से सटे सतना बॉर्डर की है। गौरतलब है कि बांधवगढ़ में हाल ही कुछ दिन पहले दस हाथियों की मौत कोदो खाने से हो गई थी। अब एक हाथी की करंट लगने से मौत होना बताया जा रहा है हालांकि अभी इस बारे में स्पष्ट कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

हाथी की मृत्यु के कारणों पर वन विभाग ने साधी चुप्पी

शहडोल जिले की सीमा से महज तीन किलोमीटर दूर स्थित सतना जिले के ग्राम कुंवारी कुआं गांव में एक दांत वाले हाथी की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना ने वन विभाग में हड़कंप मचा कर रख दिया है। घटना की जानकारी लगने पर शहडोल एवं सतना जिले के वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। सूत्रों के मुताबिक हाथी की मृत्यु (Elephant Death in Shahdol) करंट लगने से होना बताया जा रहा है। हालांकि अभी वन विभाग के अधिकारियों ने घटना पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है।

हाथियों का झुंड कर रहा है क्षेत्र में विचरण

आपको बता दें कि शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में 20 जंगली हाथियों का झुंड कई दिनों से विचरण कर रहा है। हाथियों के आने से परेशान ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन भी किया था। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि इन जंगली हाथियों (Elephant Death in Shahdol) का रेस्क्यू कर इन्हें सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ा दिया जाए, लेकिन वन विभाग ने अब तक ऐसा कोई ऑपरेशन नहीं किया है। हालांकि अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया है।

वन विभाग की टीम रख रही है हाथियों पर नजर

ग्रामीणों को वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द हाथियों का रेस्क्यू कर उन्हें दूर ले जाया जाएगा और बफर जोन में तार की फिनिशिंग करवाई जाएगी। ब्यौहारी के रामपुरवा गांव में शुक्रवार की सुबह जंगली हाथियों को देख लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी है। एसडीओ रेशम सिंह धुर्वे ने बताया कि हाथियों का मूवमेंट लगातार इस क्षेत्र में बना हुआ है, हमारी टीम लगातार झुंड पर निगरानी बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें:

Bandhavgarh Elephants Death: रुक नहीं रहा हाथियों की मौत का सिलसिला, 10 मौतों के बाद बच्चे की भी गई जान

Bandhavgarh Elephants Death: क्या है हाथियों की मौत की असली वजह, बनी असमंजस की स्थिति?

Panna Tiger Reserve: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व में अलर्ट, की जा रही कड़ी निगरानी

Tags :
elephant deathelephant death in MPElephant Death in ShahdolMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Elephant sanctuarymp firstMP First NewsMP Forest departmentmp govtMP Latest NewsMP newsShahdol Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article