Employee Died In University: परीक्षा कॉपी जमा करने पहुंचे कर्मचारी की मौत से हड़कंप, कॉल करने पर भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस
Employee Died In University: जबलपुर। जिले में एम्बुलेंस को कॉल करने के आधा घंटे बाद भी एम्बुलेंस के मौके पर नहीं पहुंचने पर एक सरकारी कर्मचारी की मौत हो गई। घटना रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की है। यहां शासकीय हवाबाग कालेज से एक कर्मचारी छात्रों की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल लेकर यूनिवर्सिटी में जमा करने पहुंचा। वह कुर्सी पर बैठते ही अचानक जमीन पर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कर्मचारी की कुर्सी से गिरते ही मौत
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में बुधवार की दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शासकीय हवाबाग कॉलेज का कर्मचारी परीक्षा कॉपियों का बंडल जमा करने पहुंचा। परीक्षा सेक्शन (Employee Died In University) के कर्मचारी को कॉपी का बंडल जमा करने की बात कहते हुए उक्त कर्मचारी ने बेचैनी एवं घबराहट के साथ पसीना आने की बात कही। इस पर परीक्षा सेक्शन के कर्मचारियों ने पंखे के पास कर्मचारी को बैठने के लिए कुर्सी दी और परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल को जमा करने की प्रक्रिया में लग गए। इस दौरान कुर्सी में बैठा हवाबाग कॉलेज का कर्मचारी अचानक कुर्सी से धड़ाम से नीचे गिरा और फिर बेसुध हो गया।
एम्बुलेंस नहीं पहुंचने से नाराजगी
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में अचानक सरकारी कर्मचारी के कुर्सी से गिरने और बेसुध होने की सूचना विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। वहीं, मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को कॉल किया लेकिन आधे घंटे तक एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। परीक्षा विभाग के पास तत्काल कोई वाहन नहीं होने पर कर्मचारी को अस्पताल नहीं ले जाया जा सका।
कुलपति राजेश कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी जब परीक्षा सेक्शन पहुंचे और विश्वविद्यालय (Employee Died In University) के स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉक्टर को बुलवाकर कर्मचारी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कुलपति एवं परीक्षा विभाग के चश्मदीद कर्मचारियों ने साइलेंट हार्ट अटैक से कर्मचारी की मौत की आशंका जताई है। कुलपति राजेश कुमार वर्मा ने कर्मचारी की मौत पर शोक व्यक्त किया। वहीं, विश्वविद्यालय में सरकारी काम से आए कर्मचारी के लिए आपातकाल स्थिति में एक वाहन तक का तत्काल इंतजाम नहीं होने पर विश्वविद्यालय कर्मचारी संगठन ने नाराजगी जताई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
हबावाग कालेज के कर्मचारी की मौत की जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर परिजनों एवं कालेज प्रबंधन को सूचना देकर शव को पीएम के लिए मेडिकल हॉस्पिटल (Employee Died In University) भेज जांच शुरू कर दी। मृत कर्मचारी का पोस्ट मार्टम गुरूवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल हॉस्पिटल के मर्चुरी में होगा। इसके बाद पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट हो सकेगा कि कर्मचारी की अचानक मौत किस वजह से हुई?
यह भी पढ़ें: Kanha National Park: पर्यटकों ने की कान्हा की सैर, बाघों की चहलकदमी देख पर्यटक हुए मंत्रमुग्ध