Energy minister in Action : सिंधिया के एक इशारे पर उर्जा मंत्री ने लिया कड़ा एक्शन ,कई अधिकारियों का इंक्रीमेंट रोका
Energy minister in Action अशोकनगर। एमपी के अशोकनगर में अघोषित बिजली कटौती पर उर्जा विभाग के कर्मियों पर मंत्री का डंडा चला है। लगातार बिजली कटौती की शिकायत पर एमपी सरकार के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कड़ी कार्रवाई की है। मंत्री ने विभाग के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और बिजली कंपनी के डीई और जेई का इंक्रीमेंट रोकने का निर्देश दे दिया।
शिकायत के बाद भी अधिकारियों पर कोई असर नहीं
दरअसल अशोकनगर में लोग कई दिनों से अघोषित बिजली कटौती से परेशान थे। भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने से लोगों की हालत खराब हो रही थी। लगातार पावर कट से परेशान लोगों ने इसके विरोध में खूब विरोध प्रदर्शन, चक्का जाम और बिजली कंपनी में तालाबंदी भी की । बावजूद इसके बिजली कंपनी के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। लोगों ने बिजली कंपनी के डीई अंकुर गुप्ता से इंसके संबध में शिकायत भी की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ और बिजली कटौती लगातार जारी रही। तब लोंगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने क्षेत्र के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से इसकी शिकायत की।
सिंधिया के निर्देश के बाद हुआ एक्शन
बता दें कि अशोकनगर जिले में लगातार बिजली कटौती को लेकर लोगों के गुस्से की शिकायत क्षेत्रीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिल रही थी। सिंधिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी राज्य के ऊर्जा मंत्री को दी। सिंधिया के कहने पर आनन-फानन में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अशोकनगर पहुंचे और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती, लोगों की शिकायत न सुनने और कई समस्याओं को लेकर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. उर्जा मंत्री ने अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए बिजली कंपनी के डीई अंकुर गुप्ता और चंदेरी के जेई का एक इंक्रीमेंट रोकने का निर्देश दे दिया।
यह भी पढ़े : Protest of electricity workers : भाजपा नेताओं के खिलाफ सड़क पर उतरे बिजली कर्मचारी, डीएम को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़े : Jabalpur News: बिजली दफ्तर में हाथापाई पर उतरे भाजपा नेता, जमकर काटा बवाल, अधिकारियों से की धक्का-मुक्की