मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

EOW Action Maihar: सेवा सहकारी बैंक प्रबंधक सहित तीन पर मामला दर्ज, ईओडब्ल्यू ने की कार्रवाई

EOW Action Maihar: मैहर। 4203 क्विंटल से अधिक धान गायब करने वाली मैहर जिले की सेवा सहकारी बैंक के प्रबंधक सहित तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
07:12 PM Mar 09, 2025 IST | Pushpendra

EOW Action Maihar: मैहर। जिले में EOW की बड़ी कार्रवाई हुई है। 4203 क्विंटल से अधिक धान गायब करने वाली मैहर जिले की सेवा सहकारी बैंक के प्रबंधक सहित तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। गड़बड़ी पर FIR दर्ज की गई। एक तरफ ईओडब्ल्यू की टीम ने समितियों पर शिकंजा कसना शुरू किया तो दूसरी ओर थानों में भी दनादन एफआईआर दर्ज होनी प्रारंभ हो गई।

इनके खिलाफ मामला दर्ज

नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक पंकज बोरसे की शिकायत पर आरोपी दीपेंद्र सिंह, खरीदी प्रभारी संजीव तिवारी तथा ऑपरेटर अनिल कुमार दहायत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। खरीफ फसल धान के उपार्जन में हुए व्यापक फर्जीवाड़े के संबंध पर टीम के द्वारा अलग-अलग ठिकानों में दबिश दी गई थी। इसके बाद गड़बड़ी पाए जाने पर मैहर जिले के रामनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया।

कई मोर्चे पर हुई जांच

अलग अलग जगह पर जांच की गई और फिर मामले की जांच के लिए अधिकारी पहुंचे थे। जांच में करीब 4203.60 क्विंटल की शार्टेज प्रमाणित की गई थी। इसके बाद जिला प्रबंधक नान के द्वारा केन्द्र प्रभारी को एफआईआर कराने का निर्देश जारी किया गया था। अपने पत्र में समिति प्रबंधक जरौहा, खरीदी प्रभारी संजीव तिवारी और ऑपरेटर अनिल कुमार दहायत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को कहा गया है। लगभग 15 दिन बीतने के बाद केस दर्ज किया गया। फिलहाल, आगे की कार्रवाई जारी है।

(मैहर से पुष्पेंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Sidhi News: लोन वाले के साथ बीमार बच्चे को छोड़कर भागी बीवी, बेटे को गोद में लिए भटक रहा पति ने लगाई न्याय की गुहार

यह भी पढ़ें: Anoorpur Crime: पत्नी को थी शराब की लत, हत्या कर रातभर शव के पास बैठा रहा पति

Tags :
Crime NewsEOW Action MaiharFIR on Bank ManagerLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmaihar newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPaddy ScamScam in Cooperative SocietySeva Sahakari BankTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article