इंदौर नगर निगम के निलंबित राजस्व अधिकारी के घर-ऑफिस में EOW की रेड, मिले कई अहम दस्तावेज

EOW Raid In Indore इंदौर:  इंदौर नगर निगम के निलंबित अधिकारी राजेश परमार के घर और ऑफिस पर आज (शुक्रवार, 28 फरवरी) सुबह आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (Economic Offenses Wing, EOW) ने छापेमार कार्रवाई की है। छापेमारी में EOW की टीम...
इंदौर नगर निगम के निलंबित राजस्व अधिकारी के घर ऑफिस में eow की रेड  मिले कई अहम दस्तावेज

EOW Raid In Indore इंदौर: इंदौर नगर निगम के निलंबित अधिकारी राजेश परमार के घर और ऑफिस पर आज (शुक्रवार, 28 फरवरी) सुबह आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (Economic Offenses Wing, EOW) ने छापेमार कार्रवाई की है। छापेमारी में EOW की टीम को एक बंगला, 4 फ्लैट और 2 प्लॉट के दस्तावेज मिले मिले हैं। EOW की टीम कार्रवाई में जुटी है।

इंदौर नगर निगम के निलंबित राजस्व अधिकारी के घर रेड

ईओडब्ल्यू की टीम ने इंदौर नगर निगम के सस्पेंड (Suspended Municipal Assistant Revenue Officer) हुए एक अधिकारी के घर पर अल सुबह छापेमार कार्रवाई की है। बता दें कि इंदौर के ईओडब्ल्यू विभाग को पिछले काफी दिनों से मुखबीर के माध्यम से यह सूचना मिल रही थी कि इंदौर नगर निगम के ARO रहे राजेश परमार ने आय से अधिक संपत्तियां अलग-अलग तरह से कमाई है। इसी सूचना के आधार पर ईओडब्ल्यू की टीम काफी दिनों से राजेश परमार की विभिन्न संपत्तियों पर नजर रखे हुए थी। शुक्रवार सुबह ईओडब्ल्यू के एक दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी नगर निगम से सस्पेंड चल रहे अधिकारी राजेश परमार के घर सहित तीन ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की।

EOW Raid In Indore

सस्पेंड अधिकारी के घर करोड़ों की संपत्ति

पहली कार्रवाई ईओडब्ल्यू की टीम ने राजेश परमार के आवास विहार स्थित घर पर दी। यहां पर ईओडब्ल्यू की टीम को राजेश परमार की विभिन्न संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। उसकी जांच पड़ताल भी ए आर ओ की टीम के द्वारा की जा रही है। वहीं, प्रारंभिक जांच पड़ताल में सस्पेंड अधिकारी की बीजलपुर सहित 2 मंजिला मकान, संचार नगर में फ्लैट संपत ग्रीन में भूखंड श्रीजी वैली में फ्लैट पिपलियाहाना में विकसित कॉलोनी उदयनगर में एक भूखंड खुशबू विला में फ्लैट सैटेलाइट वैली इंदौर में फ्लैट सहित तमाम संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए  गए हैं।

EOW Raid In Indore

आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई

इस पूरे मामले में EOW इंदौर DSP मधुर मीणा गौड़ ने बताया कि ईओडब्ल्यू की टीम अधिकारी के बैंक अकाउंट सहित तमाम तरह की जानकारी (EOW Raid In Indore) खंगालने में जुटी है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में ही करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ है। फिलहाल इतनी अधिक संपत्ति नगर निगम से सस्पेंड हुए अधिकारी के पास कहां से आई थी, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। EOW के अधिकारियों का भी कहना है कि आने वाले दिनों में पूरे ही मामले में कुछ और कार्रवाई को भी अंजाम दिया जा सकता है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: जीवाजी विश्वविद्यालय में जूनियर स्टूडेंट के कपड़े उतारकर डांस न करने पर सीनयर छात्रों के द्वारा की गई पिटाई

ये भी पढ़ें: Gwalior Cyber ​​Fraud: ग्वालियर कमिश्नर के नाम पर धोखाधड़ी, व्हाट्सएप पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी का प्रयास

Tags :

.