Gwalior Jiwaji University: VC अविनाश तिवारी समेत 19 प्रोफेसर्स पर EOW ने की कार्रवाई

Gwalior Jiwaji University: ग्वालियर। प्रदेश की जीवाजी यूनिवर्सिटी और उसके कार्यकलाप अक्सर मीडिया के बीच चर्चाओं का विषय बने रहते हैं।
gwalior jiwaji university  vc अविनाश तिवारी समेत 19 प्रोफेसर्स पर eow ने की कार्रवाई
Gwalior Jiwaji University: ग्वालियर। प्रदेश की जीवाजी यूनिवर्सिटी और उसके कार्यकलाप अक्सर मीडिया के बीच चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। ताजा मामला वर्तमान कुलगुरु अविनाश तिवारी से जुड़ा हुआ है। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर अविनाश तिवारी सहित 19 प्रोफेसर पर ईओडब्ल्यू ने भ्रष्टाचार सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

फर्जी कॉलेज को दी मान्यता

दुर्गा कालोनी मुरार निवासी अरूण कुमार शर्मा द्वारा आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में आवेदन देकर शिकायत की थी। आवेदक ने शिकायत की थी कि शिवशक्ति महाविघालय ग्राम झुण्डपुरा तहसील सबलगढ़ जिला मुरैना में फर्जी रूप से कॉलेज संचालित किया जा रहा है। जिसे संचालक रघुराज सिंह जादौन द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिसकी जांच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई ग्वालियर द्वारा की गई। जांच के बाद सबूतों के आधार पर पाया गया कि शिवशक्ति महाविद्यालय ग्राम झुण्डपुरा के अन्य आरोपियों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर कॉलेज की मान्यता एवं संबंद्धता प्राप्त कर छात्रों का फर्जी प्रवेश दिखाकर स्कॉलरशिप व अन्य मदो के लाभ प्राप्त कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई।

कूट रचित तरीके से दिया गया लाभ

जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय के निरीक्षण के लिए हर साल गठित जांच कमेटी के सदस्य डॉ० एपीएस चैहान, डॉ० ए. के. हल्वे, डॉ० एस. के. गुप्ता, डॉ० एस. के. सिंह, डॉ० सी.पी. शिन्दे, डॉ० आर.ए. शर्मा, प्रोफेसर अविनाश तिवारी ( वर्तमान कुलगुरू), डॉ० के. एस. ठाकुर, ज्योति प्रसाद, डॉ० नवनीत गरूड, डॉ० सपन पटेल, डॉ० एस. के. द्विवेदी, डॉ० हेमन्त शर्मा, डॉ० राधा तोमर, डॉ० आर.पी. पाण्डेय, डॉ० एम.के. गुप्ता, डॉ० निमिषा जादौन, डॉ० सुरेश सचदेवा, डॉ० मीना श्रीवास्तव द्वारा असम्यक लाभ प्राप्त कर झूठे आधारों पर यह फर्जी काम किया गया। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। वाइस चांसलर समेत 19 प्रोफेसर्स पर पांच धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: मसाज पार्लर की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट, 1 से 5 हजार तक में होती थी बुकिंग, क्राइम ब्रांच का एक्शन

Gwalior Chori News: लग्जरी कार में बैठकर चुराते थे बकरी, ग्वालियर में चोरी का अनूठा मामला

Tags :

.