मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Eurasian Group Meeting: इंदौर में चल रही यूरेशियन ग्रुप की बैठक समाप्त, टेरर फंडिंग जैसे मुद्दों पर बनी सहमति

इंदौर के बिलियंट कन्वेंशन सेंटर में पिछले चार दिनों से चल रही यूरेशियन ग्रुप की अहम बैठक आज समाप्त हो गई।
05:40 PM Nov 29, 2024 IST | Sandeep Mishra

Eurasian Group Meeting: इंदौर। इंदौर के बिलियंट कन्वेंशन सेंटर में पिछले चार दिनों से चल रही यूरेशियन ग्रुप की अहम बैठक आज समाप्त हो गई। बैठक के समापन के दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि मंडलों ने चर्चा की और आने वाले दिनों में अलग-अलग देश उन्हीं मुद्दों को लेकर अपने देश में काम करेंगे।

विदेशी प्रतिनिधियों को इंदौर और मालवा की संस्कृति से जोड़ने के हुए प्रयास

उल्लेखनीय है कि इंदौर के बिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 41वीं EAG प्लेनरी मीटिंग का आयोजन किया गया था। इसमें भारत और इंदौर की अतिथि परंपरा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग तरह की व्यवस्था की गई थी। इस बैठक में भाग लेने के लिए विश्व के कई देशों के प्रतिनिधि आए थे और इन प्रतिनिधियों का मालवी अंदाज में इंदौर एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। इसके साथ ही इन्हें इंदौर की संस्कृति के साथ ही मालवा की संस्कृति से जोड़ने के लिए भी अलग-अलग तरह के प्रयास किए गए। आज इस प्रतिनिधि बैठक का समापन हुआ।

Eurasian Group Meeting में टेरर फंडिंग जैसे वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा

यूरेशियन ग्रुप की इस बैठक (Eurasian Group Meeting) समापन के दौरान भारतीय प्रतिनिधि मंडल के हैड और एफ आई यू के डायरेक्टर विवेक अग्रवाल ने बताया कि EAG प्लेनरी बैठक में यूएई को ऑब्जर्वर बनाने का निर्णय अहम रहा है। टेरर फंडिंग, क्रॉस बॉर्डर मूवमेंट और फाइनेंशली ट्रैकिंग जैसे मुद्दों को लेकर बैठक में सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही इन मुद्दों पर सतत मॉनिटरिंग को लेकर भी प्रतिनिधिमंडल ने अपने विचार व्यक्त किए।

2025 में होगी रूस में बैठक

यूरेशियन ग्रुप की इस बैठक में फिंच की ग्रोथ एवं चैलेंज पर भी चर्चा हुई। इसी के साथ इस बैठक (Eurasian Group Meeting) में उन देशों को लेकर भी चर्चा हुई जो टेक्नोलॉजी में काफी वीक हैं। इसको लेकर टेक्निकल असिस्टेंस देने का निर्णय भी इस बैठक में लिया गया है। साथ ही आने वाले दिनों में इसी तरह की एक बैठक 2025 में रूस में आयोजित की जाएगी। इसके बारे में भी बैठक में जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें:

Eurasian Group Meeting: इंदौर में यूरेशियन ग्रुप की मीटिंग, आतंकविरोधी उपायों के लिए विदेशी मेहमानों ने की पीएम मोदी की प्रशंसा

Eurasian Group Meeting: इंदौर में हो रही यूरेशियन ग्रुप की बैठक, कई देशों के डेलिगेट्स पहुंचे इंदौर

CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान- MP और जर्मनी के बीच बढ़ेगा औद्योगिक सहयोग, खुलेंगे नए द्वार

Tags :
anti terror meetingsEurasian Group meetingIndore city Newsindore local newsIndore NewsKailash VijayvargiyaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPM Narendra Modiएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article