मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Eurasian Group Meeting: इंदौर में हो रही यूरेशियन ग्रुप की बैठक, कई देशों के डेलिगेट्स पहुंचे इंदौर

इंदौर में 25 से 29 नवंबर तक Eurasian Group Meeting आयोजित की जा रही है, जिसमें मनी लांड्रिंग और आतंकवादियों को होने वाली फंडिंग पर चर्चा की जाएगी।
07:15 PM Nov 23, 2024 IST | Sandeep Mishra

Eurasian Group Meeting: इंदौर। जिले में 4 दिवसीय यूरेशियन ग्रुप की बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक 25 से 29 नवंबर तक ब्रिलिएंट कन्वर्सेशन सेंटर में होगी। इसमें मनी लांड्रिंग और आतंकवादियों को होने वाली फंडिंग विषय पर चर्चा होगी। इस मीटिंग में रूस सहित अन्य देशों के डेलिगेट्स शामिल हो रहे हैं। बता दें कि विभिन्न फ्लाइट के माध्यम से 200 सदस्य के डेलिगेट्स इंदौर पहुंच रहे हैं।

कई विषयों पर बनेगी रणनीति

बता दें कि विदेशी डेलीगेट्स और देश के अधिकारी तमाम विषयों पर रणनीति बनाने जा रहे हैं। इसमें आतंवाद का मुद्दा काफी अहम होगा। विभिन्न फ्लाइट के माध्यम से 200 डेलिगेट्स इंदौर (Eurasian Group Meeting) पहुंच रहे हैं। इन विदेशी मेहमानों का मालवी और पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। सभी को बस और अन्य वाहनों के माध्यम से विभिन्न होटलों में रुकाया गया।

पगड़ी और फूल मालाओं से स्वागत

सभी विदेशी मेहमानों का स्कोप पगड़ी और फूल माला पहनाकर एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। इंदौर में होने जा रही बैठक में दुनिया के विभिन्न विषयों पर मंथन होगा। भारत के सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश के हृदय स्थल इंदौर में यूरेशियन समूह (एईजी) की बैठक पर देश और दुनिया की निगाहें टिकी हैं। देखना होगा कि इस बैठक में क्या परिणाम निकलकर आता है?

यह भी पढ़ें:

MP Vidhan Sabha Chunav 2024: विजयपुर एवं बुधनी विधानसभा उपचुनाव में मतगणना को लेकर कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से बड़ी मांग

MP Shlok Vachan Competition: गीता जयंती पर मध्य प्रदेश सरकार करवाएगी श्लोक वाचन प्रतियोगिता

Tags :
200 delegates reached Indiadelegates reached Indoredelegates welcomedEurasian Group meetingFunding for terrorismIndore airportIndore NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitics newsTerrorismएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article