मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Budget 2025: बजट की इन 10 बड़ी घोषणाओं पर है सबकी नजर, जानें बजट से जुड़ी अहम बातें

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की हैं।
03:53 PM Feb 01, 2025 IST | Pushpendra

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रूपए कर दिया। सरकार ने किसानों और युवाओं का बजट में खासा ध्यान रखा। आइए जानते हैं बजट से जुड़ी खास 10 बड़ी बातों को जिन्हें काफी स्थान दिया गया।

असम में यूरिया प्लांट का ऐलान

वित्त मंत्री ने असम को सौगात देते हुए वहां पर यूरिया प्लांट लगाने का ऐलान किया। तय नियमों के अनुरूप वहां पर यूरिया प्लांट की स्थापना होगी। असम के नामरूप में बनने वाला यह प्लांट 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाला संयंत्र होगा। इसके अलावा पूर्वी क्षेत्र में तीन निष्क्रिय यूरिया प्लांटों को दोबारा खोला जाएगा। सरकार के इस फैसले से यूरिया की आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी और देश भर में किसानों को यूरिया की परेशानियों से निजात मिलेगा।

मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी सीटें

सरकार ने बिहार का खासा ध्यान रखा है। यहां पर आईआईटी पटना के विस्तार का ऐलान किया गया। इसके अलावा पांच अन्य आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा। आईआईटी में 6,500 और मेडिकल कॉलेज में 75,000 सीटें बढ़ाने की घोषणा भी की गई। कुल मिलाकर स्टूडेंट्स या युवा वर्ग के लिए यह बेहतरीन खबर है। इससे युवा वर्ग को साधने का प्रयास किया गया है।

पीएम कृषि धन धान्य योजना

इस बार बजट में नई योजना को लाया गया। इससे किसानों को फायदा मिलेगा। यह योजना 100 जिलों में स्टार्ट होगी और 1.7 करोड़ किसान इससे लाभांवित होंगे। इस योजना के तहत किसानों को अल्पकालिक और दीर्घकालिक लोन की सुविधा मिलेगी। सरकार का दावा है कि इसकी सहायता से कृषि उत्पादकता बढ़ेगी। फिलहाल, देखना होगा कि इस योजना का धरातल पर आने के बाद किस तरह से किसानों का जीवन बदला है।

युवाओं को सस्ता लोन

सरकार ने इस बार स्टार्टअप का बजट बढ़ाया है। जो युवा अपने काम को शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए यह काफी अच्छा विकल्प है। युवाओं को सस्ते लोन का ऐलान किया गया। देश में खिलौने का ग्लोबल हब बनाया जाएगा। इसमें हाई क्वालिटी पर्यावरण अनूकूल खिलौनों का निर्माण किया जाएगा। खिलौनों को लेकर इस बार सरकार का नजरिया काफी बदला है। खिलौना इंडस्ट्री को बूम देने के लिए बेहतरीन काम किया गया।

एयरपोर्ट से जुड़ेंगे छोटे शहर

इसके अलावा बजट में केंद्र सरकार ने देश के छोटे शहरों को 88 एयरपोर्ट से जोड़ने की योजना पेश की। इसके अलावा पटना एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा। बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना होगी। इससे राज्य के लाखों किसानों को सीधा फायदा पहुंचेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों के लिए एक यह स्पेशल मौका है। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए राज्य में एक मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। मखाना किसानों को सहायता और प्रशिक्षण सहायता और यह सुनिश्चित करने के लिए भी काम किया जाएगा कि उन्हें सभी प्रासंगिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।

स्टार्टअप को अब 20 करोड़ तक लोन

बजट में उद्यमियों के लिए भी बड़ी घोषणा की गई है। सरकार एमएसएमई सेक्टर के लिए कार्ड जारी करेगी। सरकार ने लोन सीमा पांच करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया। साथ ही स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ करने का ऐलान किया। इससे देश की विकास की गति को नए पंख लगेंगे। साथ ही जो लोग अपना उद्यम करने की सोच रहे हैं, उनके लिए भी अब लोन में किसी तरह की कोई बाधा नहीं रहेगी।

परमाणु ऊर्जा पर फोकस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परमाणु ऊर्जा अनुसंधान एवं विकास मिशन के तहत 5 स्वदेशी रूप से विकसित छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टर 2033 तक चालू करने की बात कही। भारत न्यूक्लियर एनर्जी के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाने के लिए तैयार है। बजट में इसकी स्पष्ट झलक दिखी। निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि 2047 तक कम से कम 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा का विकास हमारे एनर्जी ट्रांजिशन की कोशिशों के लिए जरूरी है। कहा कि भारत में 8 साल के अंदर यानी 2033 तक कम से कम 5 छोटे न्यूक्लियर रिएक्टर विकसित करके उसे चालू कर लेगा।

आसान होगा मेडिकल वीजा

केंद्र सरकर टूरिज्म को बढ़ाने की दिशा में भी काम किया। राज्यों के सहयोग से 50 पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा। वहीं, मेडिकल टूरिज्म के लिए आसान वीजा दिया जाएगा। इसी के साथ वीजा नियम आसान किए जाएंगे। केंद्रीय बजट 2025-2026 पेश करते हुए उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देना है। वित्त मंत्री ने कहा कि कुछ पर्यटक समूहों के लिए वीज़ा शुल्क में छूट और ई-वीज़ा विकल्प पेश किए जाएंगे। इससे टूरिस्टों को आकर्षित करने की भारत की क्षमता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

एक लाख घरों का होगा निर्माण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान जल जीवन मिशन योजना की अवधि बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन को बजट के साथ ही 2028 तक बढ़ाया गया है। हम हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही पीएम आवास योजना के तहत 1 लाख अधूरे घरों को पूरा किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में यूपी देश में पहले स्थान पर है। पिछले सात सालों में 17.54 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को आवास दिए गए।

नया इनकम टैक्स बिल आएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman on Income Tax) ने बजट भाषण में बड़ा ऐलान किया है। अगले हफ्ते संसद में नया इनकम टैक्स बिल आएगा। आयकर में राहत देते हुए 12 लाख तक की आय पर छूट भी दी गई है। यह छूट विशेष नियमों के तहत प्रदान की गई। कैंसर को मात देने के उद्देश्य से सरकार ने डे केयर कैंसर केंद्र खोलने की घोषणा की है। वहीं, बीमा क्षेत्र में सरकार ने एफडीआई की लिमिट 100 फीसदी तक कर दी है।

यह भी पढ़ें:

Budget For MP Farmers: खुशहाली वाला बजट, किसानों के लिए KCC लिमिट बढ़ाई, 65 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ

Budget 2025 Income Tax: अब सालाना 12 लाख रुपए तक की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स

Tags :
10 big announcements2025 budgetBhopal Hindi newsBudgetBudget 2025Budget 2025 expectationsBudget 2025 HighlightsBudget 2025 in hindiBudget 2025 Key AnnouncementBudget 2025 LiveBudget 2025 LIVE UpdatesBudget 2025 Newsbudget latest newsbudget LIVEBudget LIVE Newsbudget newsbudget updatesfinance ministerfm nirmala sitharamanGeneral budget 2025Hindi NewsIndia BudgetIndia Budget 2025Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNirmal Sitharaman Livenirmala sitharamanNirmala Sitharaman Speech Livepm modiPolitics newsTop NewsTrending Newsunion budgetUnion Budget 2025Union Budget 2025 IndiaUnion Budget 2025 LIVEViral Newsइनकम टैक्सएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़केंद्रीय बजटनिर्मला सीतारमणपीएम मोदीबजटबजट 2025बजट लाइव ब्लॉगमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमहंगाईयूनियन बजट 2025राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article