मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Amarwada Assembly by-election: अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर EVM मशीनों का हुआ वितरण, कल होगा मतदान

Amarwada Assembly By-Election: छिंदवाड़ा। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में जहां एक तरफ बीजेपी को बढ़त मिली तो वहीं कांग्रेस को अपनी एकमात्र बची छिंदवाड़ा सीट भी गवानी पड़ी। अब चर्चा अमरवाड़ा चुनाव की है। मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा...
05:47 PM Jul 09, 2024 IST | Pushpendra

Amarwada Assembly By-Election: छिंदवाड़ा। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में जहां एक तरफ बीजेपी को बढ़त मिली तो वहीं कांग्रेस को अपनी एकमात्र बची छिंदवाड़ा सीट भी गवानी पड़ी। अब चर्चा अमरवाड़ा चुनाव की है। मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। इसे लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी कमर कस ली है। EVM मशीन का डिस्ट्रीब्यूशन शुरू हो गया है।

बता दें कि कुल मतदान केंद्रों की संख्या 332 है। इनमें से 56 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। इस उपचुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 56 हजार 959 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 28 हजार 010 तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 28 हजार 947 है। (Amarwada Assembly By-Election)

10 जुलाई को होगा मतदान

अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर 10 जुलाई को मतदान होना है। मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हो जाएगा और शाम 6:00 तक चलेगा जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। उड़न दस्ता समेत पुलिस बल बड़ी तादाद में नियुक्त किया गया है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। बता दें कि दोनों ही पार्टियों ने जीत के लिए जान झोंक दी है। (Amarwada Assembly By-Election)

इन्हें मिला है टिकट

अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने धीरन शाह इनवाती को टिकट दिया तो बीजेपी ने कांग्रेस से शामिल हुए कमलेश शाह को कैंडीडेट के तौर पर उतारा है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी यानी गोंगपा ने अमरवाड़ा सीट पर देव रावेन भलावी को प्रत्याशी बनाया है। कल इन प्रत्याशियों की किस्मत पेटी में बंद हो जाएगी। देखना होगा कि किस पार्टी को जनमत का आशीर्वाद मिलता है।  (Amarwada Assembly By-Election)

ये भी पढ़ें: Betul : राधा रानी के बाद अब मां ताप्ती से भी माफी मांगेंगे पं. प्रदीप मिश्रा ? विवादित टिप्पणी को लेकर बढ़ा विवाद

ये भी पढ़ें: Congress Meeting: कांग्रेस का हार पर मंथन, जीतू पटवारी को मिला जीवनदान, कमलनाथ हुए कमजोर

Tags :
Amarwada Assembly By-ElectionAmarwara Assembly By-electionChhindwara newsEVM MachineHindi NewsLatest NewsMP newsVotingकमलेश शाहदेव रावेन भलावीधीरन शाह इनवाती

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article