मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ex Constable Saurabh Sharma: ED का बड़ा खुलासा- सौरभ शर्मा और उसके करीबियों के यहां से निकले 23 करोड़ कैश

Ex Constable Saurabh Sharma भोपाल: मध्य प्रदेश में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की काली कमाई मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate ED) ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों के ठिकाने...
11:12 AM Jan 01, 2025 IST | Saraswati Chandra

Ex Constable Saurabh Sharma भोपाल: मध्य प्रदेश में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की काली कमाई मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate ED) ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों के ठिकाने से 23 करोड़ रुपए कैश भी बरामद की है। इस पूरे मामले में ईडी ने विस्तार से बताया है कि आखिर कहां-कहां कितने रुपए बरामद हुए हैं। इस पूरे मामले में जांच तेजी से चल रही है।

सौरभ शर्मा और उसके करीबियों के घर से 23 करोड़ कैश बरामद

सौरभ शर्मा मामले में ईडी ने अपनी वेबसाइट पर बड़ी जानकारी दी है। चेतन सिंह गौर के नाम से 6 करोड़ रुपए की एफ. डी. और सौरभ शर्मा के परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर बैंकों में जमा 4 करोड़ रुपए से अधिक मिले हैं। 50 लाख रुपए से अधिक की चल अचल संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं। ईडी ने अपने प्रेस नोट में नगदी का जिक्र (Saurabh Sharma Relatives) नहीं किया था, 23 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति सौरभ के परिजनों और कई कंपनियों के नाम पर होने की बात कही थी। इस तरह लोकायुक्त पुलिस, इनकम टैक्स और ईडी की छापेमारी में सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों से 37 करोड़ रुपए नगद मिले हैं।

अभी तक सौरभ शर्मा की मां और सदस्यों का बयान नहीं ले पाई लोकायुक्त

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में पुलिस को 20 से 30 रजिस्ट्रियां मिली हैं। इन्हें लेकर पूछताछ होनी है कि यह बेनामी हैं या नहीं। जिनके नाम संपत्ति है, पहले उनसे पूछताछ की जाएगी।लेकिन अभी तक लोकायुक्त बयान (Ex Constable Saurabh Sharma) नहीं ले पाई है, वह कहते हैं कि संपत्ति की कीमत सौरभ ने चुकाई थी, उपयोग भी वह या उसके परिजन कर रहे थे तो इन्हें बेनामी की श्रेणी में रखा जाएगा। ऐसी हालत में संपत्तियों को जब्त किया जा सकता है। इसके अलावा पेट्रोल पंप, दान पत्र के जरिए संपत्तियों के लेनदेन की जानकारी भी पूछताछ के बाद सामने आएगी।

50 से अधिक लोगों से पूछताछ की तैयारी

आयकर विभाग ने इस पूरे मामले में 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की तैयारी की है, लेकिन लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा, पत्नी दिव्या, मां उमा शर्मा, करीबी शरद जायसवाल और चेतन गौर को ही अभी तक पूछताछ के लिए समन जारी नहीं किया है। चेतन की तरह ही शरद जायसवाल भी सौरभ शर्मा का करीबी है।

सौरभ की लाल डायरी में 2 हजार करोड़ का हिसाब- जीतू पटवारी

वहीं, इस पूरे मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया है, "सौरभ शर्मा से जब्त लाल डायरी में प्रदेश के नेता अफसर के नाम पर 2000 करोड़ रुपए के लेनदेन का हिसाब है। लोकायुक्त पुलिस के पास मौजूद अधिकारी में रुपए के लेनदेन के आंकड़ो को आगे नेता, अफसरों के नाम के पहले अक्षर अल्फाबेट का इस्तेमाल कोड वर्ड के रूप में किया गया है। इस डायरी का सत्यापन केंद्रीय एजेंसियां करे। लोक आपके पास मौजूद अधिकारी को बदला जा सकता है। इसलिए जल्द से जल्द डायरी का सच सामने लाया जाए।"

ये भी पढ़ें: EX RTO Saurabh Sharma: सौरभ शर्मा मामले में सवालों के घेरे में MP की जांच एजेंसियां, बढ़ सकती हैं परिवहन विभाग के कई अधिकारियों की मुश्किलें

ये भी पढ़ें: Happy New Year 2025: नए साल पर CM मोहन यादव ने प्रदेश की जनता से की ये अपील, जानें किसने क्या कहा?

Tags :
bhopal news saurabh sharmaBhopal Saurabh SharmaBhopal Saurabh Sharma abscondedBhopal Saurabh Sharma NewsED Raid Saurabh Sharma HouseEnforcement DirectorateEx Constable Saurabh SharmaSaurabh Sharma Relativesआरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्माकरोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्माप्रवर्तन निदेशालयसौरभ शर्मा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article