मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

भूतपूर्व सैनिक रैली कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव, CM ने किया बड़ा ऐलान

Ex-Servicemen Rally Program भोपाल: आज (रविवार, 20 अक्टूबर) राजधानी भोपाल में आयोजित भूतपूर्व सैनिक रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन 3 ई एम ई सेंटर में आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य भूतपूर्व...
03:30 PM Oct 20, 2024 IST | Akash Tiwari

Ex-Servicemen Rally Program भोपाल: आज (रविवार, 20 अक्टूबर) राजधानी भोपाल में आयोजित भूतपूर्व सैनिक रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन 3 ई एम ई सेंटर में आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों का कल्याण (Ex-Servicemen Rally Program) करना है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अंतिम समय तक रुककर भूतपूर्व सैनिकों के करतब और कला का आनंद लिया।

सिख जवानों के करतब कला देख खुश हुए CM

कार्यक्रम में अलग अलग रेजिमेंट के जवानों ने करतब की प्रस्तुति दी। हालांकि, मुख्यमंत्री मोहन यादव सिख जवानों के प्रदर्शन से खास खुश नजर आए। वहीं, सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "आज भोपाल में आयोजित भूतपूर्व सैनिक रैली कार्यक्रम में 102 रेजीमेंट इंजीनियर के जवानों ने सिख संप्रदाय की युद्ध शैलियों का प्रदर्शन किया। जवानों ने अपने साहसपूर्ण प्रदर्शन, वीरता और ऊर्जा से मंत्रमुग्ध कर दिया। आप सभी जवान मध्यप्रदेश और देश की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरक हैं। आप सबकी वीरता, निडरता और पराक्रम प्रणम्य है।"

शहीद की पत्नी और माता-पिता के लिए CM  ने किया खास ऐलान

भूतपूर्व सैनिक रैली कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Big Announcement) ने भूतपूर्व सैनिक, शहीद की विधवा पत्नी, शहीद के माता-पिता के लिए कुछ खास ऐलान भी किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव (Ex-Servicemen Rally Program in Bhopal) ने कहा, "हमने संशोधन करके यह फैसला लिया है कि शहीद के लिए दी जाने वाली राशि अब शहीद की पत्नी और माता पिता के बीच आधी-आधी बांटी जाएगी।"

ये भी पढ़ें: MP By Election: बुधनी और विजयपुर सीट के लिए बीजेपी के ये हैं बड़े कैंडिडेट, नाम ने सभी को चौंकाया

ये भी पढ़ें: IPS के खिलाफ दुष्कर्म का केस खारिज, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- आपसी सहमति से 4 साल तक चले प्रेम संबंध के बाद बलात्कार नहीं माना जा सकता

Tags :
CM Big AnnouncementEx Servicemen Rally ProgramEx Servicemen Rally Program in BhopalMP CM Mohan Yadav

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article