मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ex Soldier Dies On Stage: मां तुझे सलाम गीत पर परफॉर्म करते वक्त थमीं पूर्व सैनिक की सांसें, लोग अभिनय समझ बजाते रहे तालियां

Ex Soldier Dies On Stage : इंदौर। पूर्व सैनिक बलजीत योग शिविर में मां तुझे सलाम गीत पर प्रस्तुति देते देते दुनिया को अलविदा कह गए। कथित तौर पर हार्ट अटैक से पूर्व सैनिक का निधन हो गया। जिस वक्त...
12:46 AM Jun 01, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Ex Soldier Dies On Stage : इंदौर। पूर्व सैनिक बलजीत योग शिविर में मां तुझे सलाम गीत पर प्रस्तुति देते देते दुनिया को अलविदा कह गए। कथित तौर पर हार्ट अटैक से पूर्व सैनिक का निधन हो गया। जिस वक्त पूर्व सैनिक की सांसें उखड़ीं उस वक्त काफी लोग मौजूद थे।

हालांकि किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी। लोग इसे गाने का सीन समझते रहे थे और तालियां बजा रहे थे। इधर, पूर्व सैनिक के निधन के बाद परिजनों ने बलजीत की आंखें दान कर दी हैं। इसके चलते हम सब पूर्व सैनिक की आंखें किसी और के रुप में जरूर देख पाएंगे।

योग शिविर में प्रस्तुति दे रहे थे बलजीत

इंदौर में पूर्व सैनिक बलजीत फूटी कोठी क्षेत्र में लोगों को योग सिखाने गए थे। वो अपनी टीम के साथ जगह-जगह योग शिविर का आयोजन करते थे। इसमें पहले टीम देशभक्ति गीतों पर डांस परफॉर्म करती थी। इसके बाद योगाभ्यास कराया जाता था। यहां भी बलजीत टीम के साथ प्रस्तुति देने आए थे।

 

 

उखड़ रहीं थीं सांसें, लोग समझे गाने का सीन

वीडियो में दिख रहा है कि बलजीत मां तुझे सलाम गाने पर पूरे जोश के साथ परफॉर्म करने के बाद गाने के स्वरों के साथ खुद भी शांत हो जाते हैं। वो लड़खड़ाकर मंच पर लेट जाते हैं। लोग समझते हैं कि यह गाने का कोई सीन है। मगर जब कोई हलचल नहीं दिखती तो लोग उन्हें संभालते हैं। बलजीत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मगर तब तक बलजीत की सांसें थम चुकीं थीं।

यह भी पढ़ें :  MP Nursing College Scam : नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा-  दिग्विजय सिंह ने पूर्व सीएम शिवराज, मंत्री सारंग को लेकर दिया बड़ा बयान

बलजीत की आंखें अब भी जिंदा

पूर्व सैनिक बलजीत के निधन के बाद परिजनों ने भी नेक पहल की है। उन्होंने बलजीत की आंखें दान करने की बात कही है। अब बलजीत की आंखें किसी और की जिंदगी रोशन करेंगी।

यह भी पढ़ें : Mp Weather Update : देश में मानसून का मंगल प्रवेश, मध्यप्रदेश में इन तारीखों में होगी राहत की बौछार ?

यह भी पढ़ें : Kanha Tiger Reserve: कान्हा टाइगर रिजर्व में 2 नन्हे मेहमानों का हुआ स्वागत, रातापानी अभ्यारण से किया गया रेस्क्यू

Tags :
Indore NewsLatest NewsNews UpdateSoldier dies while dancing

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article