Exam Cheating News: 1000 से 1300 रुपए लेकर करवाई जा रही नकल, वीडियो हुआ वायरल
Exam Cheating News: चाकघाट/ रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले स्थित तराई क्षेत्र में आए दिन नकल के मामले आते रहते हैं। चाहे एमपी बोर्ड की परीक्षाएं हो या महाविद्यालयों में हो रही परीक्षाएं हो। नकल करने और कराने का ऐसा ही एक गंभीर मामला नेहरू स्मारक महाविद्यालय सेंटर में सामने आया है। यहां महाविद्यालय के प्रबंधकों द्वारा मोटी रकम लेकर छात्रों को नकल कराई जा रही थी। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है जिसमें छात्र व छात्राएं नकल करते हुए दिखाई दे रहे हैं और साथ ही पैसे देने की बात भी कह रहे हैं।
#RewaCheating : MP के रीवा में एग्जाम में खुल्लम-खुल्ला नकल, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भोज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा केंद्रों से बड़ी लापरवाही सामने आई है। नेहरू स्मारक महाविद्यालय चाकघाट में पैसा देकर एग्जाम में नकल… pic.twitter.com/H9OYKB91Np
— MP First (@MPfirstofficial) February 19, 2025
विद्यार्थियों से पैसे लेकर खुलेआम करवाई जा रही है चीटिंग
उच्च शिक्षा विभाग रीवा और विश्वविद्यालय रीवा के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है जिस कारण से नकल करके एग्जाम में पास होने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं देने के चलते हालात अब ऐसे हो चुके हैं कि पैसे लेकर नकल कराई जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नेहरू स्मारक महाविद्यालय चाकघाट में चल रही विश्वविद्यालय की परीक्षा (Exam Cheating News) का दृश्य है, जहां पर परीक्षार्थी मोबाइल से नकल करते दिख रहे हैं और परीक्षार्थी बता भी रहे हैं कि केंद्राध्यक्ष द्वारा 1000 से 1300 रुपये लेकर नकल कराई जा रही है। परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में कोई भी कर्मचारी अथवा प्रोफेसर भी नहीं दिखाई दे रहा है।
पहले भी सामने आ चुके हैं नकल के मामले
परीक्षा में खुलेआम नकल का वीडियो सामने आने के बाद अब देखना यह है कि नेहरू स्मारक महाविद्यालय पर अब आगे क्या कार्रवाई की जाती है। हालांकि रीवा के तराई क्षेत्र में हो रही नकल के मामले पहले भी प्रकाश में आ चुके हैं परंतु उन मामलों में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते ऐसे मामले (Exam Cheating News) लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।
(रीवा से लवकुश पांडेय की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
CBSE Board Exam 2025: आज से 10वीं, 12वीं की परीक्षा शुरू, स्टूडेंट्स रखें इन बातों का ध्यान
MP Board Exam 2025: कलेक्टर की निगरानी में होंगे बोर्ड एग्जाम, स्टाफ का भी मोबाइल होगा जब्त