Excise Department Raid: आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने का जखीरा किया बरामद, एक साथ कई जगहों पर दबिश
Excise Department Raid: छतरपुर। जिले में आबकारी विभाग ने एक शराब के अड्डे पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने का जखीरा बरामद किया। पुलिस के द्वारा कार्रवाई बिजावर ब्लॉक के ग्राम कंजरपुर, भरगावा, बिजावर स्थानों पर की गई। मौके से करीब 4,000 kg महुआ लाहन और मदिरा निर्माण की भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। पुलिस ने 78 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की। महुआ लाहन और मदिरा निर्माण सामग्री की कीमत चार लाख रूपए से अधिक की बताई जा रही है।
कार्रवाई से आरोपियों में मची खलबली
पुलिस को देख आरोपियों में खलबली मच गई। जिसको जहां से जगह मिली, वहीं से भाग निकले। शराब बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान बाकी आरोपी पुलिस को देखकर भाग निकले। मौके पर मिली शराब भट्टियों को नष्ट किया गया। बता दें कि पुलिस ने जो शराब पकड़ी है, उसकी कीमत 4,20,000 रूपए आंकी गई है।
एक्शन मोड में पुलिस
इन दिनों छतरपुर जिले में पुलिस काफी एक्शन मोड़ में दिखाई दे रही है। पुलिस लगातार शराब माफियाओं पर नकेल कसने में लगी हुई है। हाल ही में बागेश्वर धाम के पास भी काफी मात्रा में शराब को पकड़ा गया था। साथ ही आरोपी का पुलिस को धमकी भरा वीडियो भी वायरल हुआ था। आबकारी की कार्रवाई से साफ हो गया है कि अब अवैध शराब माफिया या तो अपनी दुकान बंद कर दें या फिर हवालात की हवा खाने के लिए तैयार हो जाएं। फिलहाल, पुलिस ने भट्टियों को नष्ट करके आरोपियों को हिरासत में लिया है और बाकी की तलाश जारी है। आगे की कार्रवाई भी चल रही है।
ये भी पढ़ें: Indore Garba Pandal: नाम बदलकर गरबा पंडाल में पहुंचा था कासिम, फिर जो हुआ...
ये भी पढ़ें: Ujjain Garba News: उज्जैन गरबा में राहुल बनकर पहुंचा फिरोज, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान