Para Olympics 2024: ओलंपिक में मेडल जीतने वाले तीनों खिलाड़ियों ने बताया, क्या होगा उनका अगला टारगेट
Para Olympics 2024: भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के पैरा ओलंपिक में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों के लिए अपना खजाना खोल दिया है। भोपाल में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पदक विजेता खिलाड़ियों का अभिनंदन करने के लिए एक सम्मान समारोह रखा गया था। इसी सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ओलंपिक (Para Olympics 2024) में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में राज्य के अन्य खिलाड़ी भी अपना नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर एमफर्स्ट के स्टेट हेड सरस्वती चंद्र ने की तीनों से खास बातचीत। जानिए किसने क्या कहा।
आज भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय पर 'सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में वैश्विक पटल पर देश और मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
आप सभी अपने अटूट अनुशासन, कठिन परिश्रम और उत्कृष्ट प्रदर्शन से सफलता के नित नए शिखर को स्पर्श करें,… pic.twitter.com/pqDtIhfTAd
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 24, 2024
शारीरिक कमजोरी को दिमाग पर हावी नहीं होने दिया प्राची ने
पैरा ओलंपिक खेलों में पदक विजेता प्राची यादव ने कहा कि उन्होंने कभी भी शरीर की कमजोरी को दिमाग पर हावी नहीं होने दिया बल्कि मन में जज्बा था कि विकलांगता को हावी नहीं होने दूंगी। उन्होंने कहा कि जब मैं कर सकती हूं तो दूसरे जो इस तरह से शारीरिक कमजोर हैं वो भी तय कर लें तो कोई भी रुकावट उनकी मंजिल को नहीं रोक सकेगी।
युवाओं को कैनो के गुर सिखाएंगी पूजा
ओलंपिक खेलों में रजन पदक जीतने वाली पूजा ओझा को मलाल है कि वे गोल्ड नहीं जीत पाईं। लेकिन अब उनका लक्ष्य है कि अगले ओलंपिक में वे भारत के लिए गोल्ड जीतेंगी। हालांकि उनको अभी भी सरकार की इस घोषणा पर ज्यादा भरोसा नहीं है। प्राची ने कहा कि कई सरकारें ऐसी घोषणा करती हैं लेकिन अभी तक वे घोषणाएं पूरी नहीं हो सकी हैं। यदि उन्हें ईनाम की राशि मिल जाती है तो वे इस पैसे से वे युवाओं को कैनो के गुर सिखाएंगी।
कपिल परमार ने मांगे थे सीएम से एक करोड़
सीएम द्वारा पदक विजेता खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा पर कपिल परमार से पूछा गया कि आप तो अड़ गए थे। इस पर कपिल ने हंसते हुए कहा कि मैंने सीएम से कहा कि अन्य प्रदेश खिलाड़ी को एक करोड़ देते हैं तो हमको भी आप एक करोड़ दीजिए। इस पर तुरंत ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हामी भर दी।
अपने गोल्ड से चूकने का राज़ भी बताया
Mpfirst से बात करते हुए कहा कपिल ने बताया कि मैं अभी तक गोल्ड ही जीतते आया हूं लेकिन वहां पर ज्यादा शोर के चलते मैं लक्ष्य से चूक गया। इनका कहना है कि हम साउंड से ही अपना अगला स्टेप तय करते हैं लेकिन भारतीयों की हौंसला अफजाई के कारण ज्यादा शोर था और मैं गोल्ड से चूक गया। परन्तु मैंने मोदीजी से कहा है कि अगले ओलंपिक में वे गोल्ड मेडल जरूर लगाएंगे ।
यह भी पढ़ें:
Para Olympics 2024: पैरा ओलंपिक में पदक विजेताओं को सरकार देगी 1-1 करोड़ रूपए और सरकारी नौकरी
MP BJP Membership: भाजपा का अनोखा सदस्यता अभियान, BJP मेम्बर बनो, एक रुपए में मोबाइल स्टीकर लगवाओ