मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Para Olympics 2024: ओलंपिक में मेडल जीतने वाले तीनों खिलाड़ियों ने बताया, क्या होगा उनका अगला टारगेट

Para Olympics 2024: भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के पैरा ओलंपिक में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों के लिए अपना खजाना खोल दिया है। भोपाल में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पदक विजेता खिलाड़ियों का अभिनंदन करने के लिए एक सम्मान...
12:51 PM Sep 25, 2024 IST | Saraswati Chander

Para Olympics 2024: भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के पैरा ओलंपिक में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों के लिए अपना खजाना खोल दिया है। भोपाल में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पदक विजेता खिलाड़ियों का अभिनंदन करने के लिए एक सम्मान समारोह रखा गया था। इसी सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ओलंपिक (Para Olympics 2024) में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में राज्य के अन्य खिलाड़ी भी अपना नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर एमफर्स्ट के स्टेट हेड सरस्वती चंद्र ने की तीनों से खास बातचीत। जानिए किसने क्या कहा।

शारीरिक कमजोरी को दिमाग पर हावी नहीं होने दिया प्राची ने

पैरा ओलंपिक खेलों में पदक विजेता प्राची यादव ने कहा कि उन्होंने कभी भी शरीर की कमजोरी को दिमाग पर हावी नहीं होने दिया बल्कि मन में जज्बा था कि विकलांगता को हावी नहीं होने दूंगी। उन्होंने कहा कि जब मैं कर सकती हूं तो दूसरे जो इस तरह से शारीरिक कमजोर हैं वो भी तय कर लें तो कोई भी रुकावट उनकी मंजिल को नहीं रोक सकेगी।

युवाओं को कैनो के गुर सिखाएंगी पूजा

ओलंपिक खेलों में रजन पदक जीतने वाली पूजा ओझा को मलाल है कि वे गोल्ड नहीं जीत पाईं। लेकिन अब उनका लक्ष्य है कि अगले ओलंपिक में वे भारत के लिए गोल्ड जीतेंगी। हालांकि उनको अभी भी सरकार की इस घोषणा पर ज्यादा भरोसा नहीं है। प्राची ने कहा कि कई सरकारें ऐसी घोषणा करती हैं लेकिन अभी तक वे घोषणाएं पूरी नहीं हो सकी हैं। यदि उन्हें ईनाम की राशि मिल जाती है तो वे इस पैसे से वे युवाओं को कैनो के गुर सिखाएंगी।

कपिल परमार ने मांगे थे सीएम से एक करोड़

सीएम द्वारा पदक विजेता खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा पर कपिल परमार से पूछा गया कि आप तो अड़ गए थे। इस पर कपिल ने हंसते हुए कहा कि मैंने सीएम से कहा कि अन्य प्रदेश खिलाड़ी को एक करोड़ देते हैं तो हमको भी आप एक करोड़ दीजिए। इस पर तुरंत ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हामी भर दी।

अपने गोल्ड से चूकने का राज़ भी बताया

Mpfirst से बात करते हुए कहा कपिल ने बताया कि मैं अभी तक गोल्ड ही जीतते आया हूं लेकिन वहां पर ज्यादा शोर के चलते मैं लक्ष्य से चूक गया। इनका कहना है कि हम साउंड से ही अपना अगला स्टेप तय करते हैं लेकिन भारतीयों की हौंसला अफजाई के कारण ज्यादा शोर था और मैं गोल्ड से चूक गया। परन्तु मैंने मोदीजी से कहा है कि अगले ओलंपिक में वे गोल्ड मेडल जरूर लगाएंगे ।

यह भी पढ़ें:

Para Olympics 2024: पैरा ओलंपिक में पदक विजेताओं को सरकार देगी 1-1 करोड़ रूपए और सरकारी नौकरी

MP BJP Membership: भाजपा का अनोखा सदस्यता अभियान, BJP मेम्बर बनो, एक रुपए में मोबाइल स्टीकर लगवाओ

MP Govt School News: सरकारी स्कूल में अध्यापकों के बीच चले जूते-चप्पल, शिक्षिकाओं ने कहा, वॉशरूम जाते समय टीचर छिपकर बनाते हैं वीडियो

Tags :
Bhopal NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmohan yadavmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPara Olympics 2024Paralympic players honoredparalympics 2024Sports newsSports News in Hindiएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़पैरालंपिक 2024पैरालंपिक खिलाड़ियों का सम्मानभोपाल न्यूजमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमोहन यादव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article